आगरा में ज्वेलर्स के बेटे के सुसाइड के एक महीने बाद अब मृतक के पिता ने बेटे को जहर देकर मारने और रेप के केस में फंसाने का मामला सामने आया है। पिता ने सिकंदरा थाने में युवती और युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आगरा के थाना सिकंदरा के अटूस निवासी ज्वेलर मुकेश वर्मा ने एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रायभा पर उनकी दुकान है। उनका बेटा राजा उर्फ प्रिंस की 19 अक्टूबर को विषैला पदार्थ खाने से मौत हो गई थी। उस समय उन्हें लगा कि बेटे ने सुसाइड कर लिया है। मगर, अब उन्हें बेटे का मोबाइल चेक करने पर ब्लैकमेलिंग और झूठे केस में फंसाने का दवाब बनाने के बारे में पता चला।
मुकेश वर्मा ने बताया कि उनके बेटे के पास कीर्ति नाम की युवती का फोन आता था। उस लड़की ने बेटे को अपने जाल में फंसा लिया। बेटे के साथ उसने आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। इन फोटो को दिखाकर वो बेटे को ब्लैकमेल करती थी। बेटे को बाद में पता चला कि युवती इस तरह लोगों को अपने जाल में फंसा कर ब्लैकमेलिंग कर रुपए ऐंठती है। इस कारण उसने दूरी बनाना शुरू कर दिया था।
बेटे के साथ मारपीट की
मृतक के पिता ने बताया कि बेटे ने एक बार बताया था कि कीर्ति ने रुपए न देने पर कुछ लड़कों के साथ मिलकर मारपीट की है। उस समय हमने लड़की के झूठे केस में फंसाने की धमकी देने के चलते पुलिस में शिकायत नहीं की थी। बाद में पता चला था कि बेटे से वो रेप केस में फंसाने के नाम पर काफी रुपए ऐंठ चुकी है। 53 कॉल किए, बेटे ने किया सुसाइड
मुकेश वर्मा ने बताया कि 19 अक्टूबर को बेटे ने विषैला पदार्थ खा लिया था। उसे गंभीर अवस्था में प्रभा हॉस्पीटल ले गए, जहां से दिल्ली रेफर कर दिया। रास्ते में बेटे की मौत हो गई थी। उस समय लगा कि बेटे ने सुसाइड किया है। मगर, 24 अक्टूबर को जब बेटे का मोबाइल फोन चेक किया तो पता चला कि उसके सुसाइड से पहले कीर्ति के 53 बार कॉल आए थे। वहीं, तरुन नाम के लड़के के 46 फोन थे। तरुण सुबह एक लड़की को लेकर घर भी आया था। बेटे से रुपए की मांग की। जब वो मांग पूरी नहीं कर पाया तो उसे टॉर्चर किया। इसके चलते ही उसने सुसाइड किया। शक है कि उन्होंने ही बेटे को जहर खिलाया। पुलिस ने तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
https://ift.tt/SxgaB7l
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply