DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नवीन मिस्टर फ्रेशर, अनन्या मिस फ्रेशर बनीं:पूर्वांचल विश्वविद्यालय में ‘लहर 2025’ फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्त एवं नियंत्रण विभाग में सत्र 2025-27 के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत में ‘लहर 2025’ फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवीन सिंह को मिस्टर फ्रेशर और अनन्या साहू को मिस फ्रेशर का खिताब प्रदान किया गया। यह भव्य कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर स्थित रज्जू भैया संस्थान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की थीम ‘लहर – नए चेहरों की यात्रा नए रोमांच के साथ’ रखी गई थी, जो प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के विश्वविद्यालय जीवन की नई शुरुआत का प्रतीक थी। समारोह में प्रबंध अध्ययन संकाय के अध्यक्ष प्रो. डॉ. अजय द्विवेदी, डॉ. सुशील कुमार, अध्ययन विभाग के प्रमुख प्रोफ़ेसर डॉ. आलोक कुमार गुप्ता, डॉ. परमेंद्र विक्रम सिंह, डॉ. मनोज कुमार त्रिपाठी, सहायक प्रोफेसर उद्देश्य सिंह, यशी सिंह और शशांक भारती सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मेहर सिद्दीकी और रीति मिश्रा ने किया। विद्यार्थियों ने एकल एवं समूह नृत्य, गायन, शायरी और अन्य मंचीय प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। सत्यप्रकाश, प्रतीक, मुस्कान, मानसी, ब्यूटी, आरती, हिमांशु, सर्वेश यादव, अरविंद, आकांक्षा, सभ्यता, कृति, शिवांगी, शिवम, सुष्मिता, आशीष, विजय प्रताप, नवीन और अंजली सहित कई छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के आधार पर नवीन सिंह ने मिस्टर फ्रेशर और अनन्या साहू ने मिस फ्रेशर का खिताब जीता। सूर्यांशु मिश्रा को मिस्टर परफॉर्मर और शिवांगी सिंह को मिस परफॉर्मर का सम्मान मिला। इसके अतिरिक्त, आदर्श विश्वकर्मा को मिस्टर क्लासी ड्रेस्ड और ज्योतिका मिश्रा को मिस क्लासी ड्रेस्ड का पुरस्कार प्रदान किया गया। संकायाध्यक्ष प्रो. अजय द्विवेदी ने घोषणा की कि कार्यक्रम की संरचना और क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कक्षा प्रतिनिधि अपेक्षा सिंह और विवेक यादव को भी सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विवेक, श्रेया, कंचन, आँचल, रिशु, सहर, कशिश, सबीहा, अंकुश, रिद्धेश, रोहित जय, अपेक्षा, राहुल सहित आयोजन समिति के सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही।


https://ift.tt/BPMNFmb

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *