भास्कर न्यूज| पूर्णिया छठ के दौरान जिले के तीन अलग-अलग छठ घाटों में चार लोग नदी में डूब गए। तीन का शव बरामद हो गया है। एसडीआरएफ एक की तलाश में जुटी है। डूबने वालों में ममेरा-फुफेरा भाई शामिल हैं। पहली घटना ततमा टोली छठपोखर के छठ घाट में संध्या कालीन अर्घ्य के दौरान हुई। इसमें दो ममेरे-फुफेरे भाई शिवम कुमार उम्र 16 वर्ष व सत्यम कुमार उम्र 18 वर्ष की छठ घाट में डूबने से मौत हो गई। दूसरी घटना रूपौली प्रखंड के मोहनपुर थाना क्षेत्र के साधुपुर गांव की है। जहां डूबने से 20 वर्षीय युवक की मौत हुई है। मृतक की पहचान बंटी कुमार के रूप में हुई है। वहीं, तीसरी वारदात मीरगंज थाना क्षेत्र के चम्पावती बालूटोल छठघाट की है। जहां मंगलवार सुबह युवक नीरज कुमार पानी में डूब गया है लेकिन अभी तक उसकी बॉडी नहीं मिली है।घटना को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि आज तक छठ घाट पर ऐसी घटना नहीं हुई। पिछली बार जेसीबी से गहरा गड्ढा खोदकर कृत्रिम छठ घाट बनाया गया। जिस वजह से छठ घाट खतरनाक हो गया है। यहां मोटरवोट और एसडीआरएफ की टीम नदारद थी। युवकों के डूबने के बाद जब तक स्थानीय गोताखोर पानी में कूदे, तब तक दोनों गहरे पानी में समा चुके थे। अगर एसडीआरएफ होती तो दोनों की जान बच सकती थी। दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
https://ift.tt/HdcGUMn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply