बुलंदशहर के व्यस्त डीएवी फ्लाइओवर पर लगी टीन की चादर उखड़ गई है। सोमवार रात एक बाइक सवार युवक इस उखड़ी हुई चादर के कारण हादसे का शिकार हो गया। गनीमत रही कि उसे मामूली चोटें आईं और वह सुरक्षित घर लौट गया। बीडीए ने फ्लाइओवर के नीचे एक वाटिका का निर्माण कराया था। फ्लाइओवर के जॉइंट्स से वाटिका में पानी आने से रोकने के लिए यह टीन की चादर लगाई गई थी। पिछले दिनों किसी अज्ञात वाहन ने इसे क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे चादर का एक टुकड़ा सड़क की ओर लटक गया है। क्षेत्र निवासी रजत ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 11 बजे एक बाइक सवार युवक को सड़क पर लटकी चादर दिखाई नहीं दी। खुद को बचाने के प्रयास में उसकी बाइक फिसल गई। रजत के अनुसार, बाइक की गति कम होने और पीछे से कोई अन्य वाहन न आने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। शहर में पिछले कई दिनों से कोहरे और प्रदूषण का असर बढ़ रहा है, जिससे दृश्यता कम हो गई है। ऐसे में सड़क पर लटकी यह चादर राहगीरों और वाहनों के लिए गंभीर खतरा बन गई है। यह फ्लाइओवर दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, स्याना, शिकारपुर, डिबाई, अनूपशहर, अलीगढ़, बरेली, बदायूं सहित अन्य जिलों को जोड़ता है, जिससे प्रतिदिन तीन लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं। कुछ राहगीरों ने इस लटकी हुई चादर को हटाने का प्रयास किया, लेकिन पेच लगे होने के कारण वे सफल नहीं हो सके। यह स्थिति लगातार सड़क सुरक्षा के लिए चुनौती बनी हुई है।
https://ift.tt/HFglf56
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply