रतनी प्रखंड की सेसम्बा पंचायत के चगोडी गांव में वर्ष 2022 में खोला गया उप-स्वास्थ्य केंद्र आज तक शुरू नहीं हो पाया है। यहां अब तक किसी स्वास्थ्यकर्मी की नियुक्ति नहीं हुई, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है। इलाज के लिए आज भी दूर जाना पड़ रहा ग्रामीणों ने बताया कि केंद्र खुलने पर उन्हें उम्मीद बनी थी कि अब इलाज गांव में ही होगा, लेकिन तीन साल बाद भी स्थिति नहीं बदली। स्वास्थ्य केंद्र बंद होने के कारण बीमार लोगों को आज भी कई किलोमीटर दूर शहर या दूसरे केंद्रों पर जाना पड़ता है। ग्रामीण सुरेंद्र उपाध्याय ने अधिकारियों से इस पर तुरंत ध्यान देने की अपील की है। अधिकारी बोले- जल्द शुरू होंगी सेवाएं स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी रंजीत कुमार ने कहा कि चगोडी गांव में किराए के मकान में केंद्र का उद्घाटन किया गया था। उन्हें जानकारी मिली है और ग्रामीणों से बातचीत कर जल्द ही स्वास्थ्य सेवाएं शुरू की जाएंगी। ग्रामीणों को उम्मीद है कि अब कार्रवाई जल्द होगी और बंद पड़ा केंद्र शुरू हो जाएगा।
https://ift.tt/UYnStkT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply