बुलंदशहर जिले में पंचायत चुनावों से पहले निर्वाचन आयोग के निर्देश पर डुप्लीकेट मतदाताओं की जांच की गई। इस दौरान 3.68 लाख मतदाताओं की पड़ताल में 32,898 ऐसे वोटर पाए गए, जिनके नाम दो स्थानों पर दर्ज थे। इन सभी डुप्लीकेट मतदाताओं को सूची से हटा दिया गया है, जबकि 2,88,326 मतदाता वैध पाए गए। निर्वाचन आयोग ने अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनावों के लिए मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में जिले में 3,68,326 डुप्लीकेट मतदाताओं की एक सूची तैयार कर उनका सत्यापन कराया गया। सत्यापन अभियान के दौरान सिकंदराबाद ब्लॉक में सर्वाधिक 45,263 डुप्लीकेट वोटरों की जांच हुई, जबकि बीबीनगर ब्लॉक में सबसे कम 14,243 वोटरों की पड़ताल की गई। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि डुप्लीकेट मतदाताओं की जांच पूरी करने के मामले में बुलंदशहर जिला प्रदेश में अव्वल रहा है। जिले में सबसे पहले 3.68 लाख डुप्लीकेट मतदाताओं की जांच पूरी की गई। इसके बाद बरेली और हाथरस जिलों में भी यह प्रक्रिया संपन्न हुई है। ब्लॉकवार मतदाताओं की जांच — ब्लॉक – डुप्लीकेट वोट – डिलीट वोट बुलंदशहर – 26379 – 5250 अगौता – 15134 – 390 गुलावठी – 12785 – 2150 लखावटी – 15527 – 2293 सिकंदराबाद – 45263 – 4898 खुर्जा – 31970 – 995 अरनिया – 18971 – 1254 शिकारपुर – 27014 – 3926 पहासू – 27835 – 3361 डिबाई – 25549 – 770 दानपुर – 25864 – 1878 अनूपशहर – 23682 – 2214 जहांगीराबाद – 22006 – 716 स्याना – 15156 – 290 ऊंचागांव – 20948 – 1017 बीबीनगर – 14243 – 1496 कुल – 368326 – 32898
https://ift.tt/gT4Irt6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply