हापुड़ में मंगलवार को जिला और शहर कांग्रेस कमेटी ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को चुनाव आयोग द्वारा थोपा गया एक बड़ा जोखिम बताया। उन्होंने प्रक्रिया में धांधली और मतदाताओं के नाम काटे जाने की आशंका जताई। जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में जिला स्तर पर SIR के संदर्भ में प्रेस वार्ताएं की जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि SIR प्रक्रिया के कारण BLO (बूथ लेवल अधिकारी) अत्यधिक दबाव में हैं, जिससे वे आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं। त्यागी ने यह भी कहा कि कई BLO को बिना उचित प्रशिक्षण के इस काम में लगाया गया है। उन्होंने SIR को एक जटिल प्रक्रिया बताते हुए इसके लिए समय बढ़ाने की मांग की, ताकि सभी मतदाता अपने फॉर्म जमा कर सकें। शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी ने दावा किया कि SIR प्रक्रिया के चलते बिहार में 68 लाख मतदाताओं के नाम सूची से काट दिए गए थे। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि उत्तर प्रदेश में भी भाजपा सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत से इसी तरह मतदाताओं के नाम काटने का काम तेजी से चल रहा है। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग ने SIR प्रक्रिया के लिए बहुत कम समय दिया है, जिससे बड़ी संख्या में लोग फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। उन्होंने SIR प्रक्रिया में कथित धांधली का हवाला देते हुए बताया कि 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में “दिल्ली चलो महारैली” का आह्वान किया गया है। संगठन इस महारैली की तैयारियों में तेजी से जुटा हुआ है। इस प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति के चेयरमैन पंडित अरविंद शर्मा, विधि प्रकोष्ठ कांग्रेस जिला चेयरमैन एडवोकेट रघुवीर सिंह, SC ST कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं SIR कॉर्डिनेटर नरेश भाटी, वरिष्ठ कांग्रेसी डॉक्टर वी सी शर्मा, जस्सा सिंह, जिला कोषाध्यक्ष भरतलाल शर्मा, जिला कांग्रेस महासचिव गौरव गर्ग और शिवम् कुमार सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।
https://ift.tt/XpSbZuK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply