झांसी में ग्राम पंचायत कर्मी के घर चोरों ने 35 लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया है। कर्मी अरुण कुमार परिवार के साथ भाई की बरात में गए थे। जब बरात से लौटे तो घर के ताले टूटे मिले। अंदर जाकर देखा तो कमरों में रखीं अलमारी और लॉकर के ताले भी टूटे पड़े थे। इसके बाद अरुण ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचीं पुलिस अब चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पूरा मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र का है। कोतवाली इलाके के पंचवटी में पांडेय कॉलोनी में रहने वाले ग्राम पंचायत विभाग में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मी अरुण कुमार ने पांच साल पहले यहां मकान बनाया है। यहां अरुण अपनी पत्नी संगीता, बेटे सक्षम और बेटी पायल के साथ रहते हैं। वहीं, उनके घर से 4 किलोमीटर दूर उनका चचेरा भाई शिवम रहता है। अरुण ने बताया कि 23 नवंबर को भाई शिवम की बरात मध्य प्रदेश के दतिया जानी थी। चूंकि, चाचा नहीं हैं तो बरात की पूरी जिम्मेवारी उन पर ही थी। ऐसे में वह परिवार के साथ चाचा के घर शाम को अपने घर में ताला डालकर चले गए थे। 23 नवंबर को सभी लोग बरात में गए और 24 नवंबर को बरात लौटकर झांसी आ गई। दिनभर की थकान के बाद अरुण आराम करने अपने घर पर आए तो यहां उन्होंने मेन गेट का ताला टूटा पाया। वहीं, ताला टूटा देख अरुण की पत्नी संगीता वहीं बेहोश हो गईं। परिवार ने अंदर जाकर कमरे में रखीं अलमारी खोलकर देखीं तो उनके होश उड़ गए। घर से सारा कीमती सामान चोरी हो चुका था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरों का मुआयना किया और चोरों के सुराग तलाशने में जुट गई। 30 तोला सोना और रिसेप्शन के लिए रखी पैसे भी चोरी अरुण कुमार ने बताया कि उनके घर की दो अलमारी में पत्नी को ससुराल और मायके से मिला 30 तोला सोना (जेवर) रखा था। साथ ही चाची ने उन्हें ढाई लाख रुपए बेटे के रिस्पेशन के अरेंजमेंट करने के लिए दिए थे, वह भी अलमारी में रखे थे। चोर पूरा सामान और नगदी ले गए। परिवार में छाया मातम कोतवाल इलाके में हुई सनसनीखेज चोरी की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। इलाके के लोगों का कहना है कि शहर में लगातार चोरी की वारदात हो रही हैं। बताया कि बदमाशों में पुलिस का खौफ जैसे खत्म हो चुका है। बता दें कि हाल ही में इसी इलाके में एक परिवार में पिता-पुत्र की हत्या का प्रयास हुआ था, जिसमें पिता की मौत हो गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
https://ift.tt/HE8hPgI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply