मोतिहारी पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिले में तीन बाइक से 65 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की गई है, जिसे बाइक की टंकी में विशेष तरीके से छुपाकर ले जाया जा रहा था। इस मामले में पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। सिकरहना एसडीपीओ उदय शंकर को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से शराब की एक बड़ी खेप बाइक के माध्यम से मोतिहारी लाई जा रही है। सूचना मिलते ही उन्होंने ढाका, पंचपकड़ी और चिरैया थाना पुलिस को अलर्ट किया और सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। ग्लैमर बाइक की टंकी में छुपाई गई थी शराब निर्देश के बाद पंचपकड़ी थाना पुलिस ने चौक-चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस ने तीन संदिग्ध बाइकों को रोका। तलाशी लेने पर एक ग्लैमर बाइक की टंकी खोली गई, जिसमें विशेष रूप से बनाए गए गुप्त स्थान पर शराब की बोतलें छुपाई गई थीं। पुलिस ने 5 तस्कर को किया गिरफ्तार पुलिस ने तीनों बाइकों पर सवार पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान शाहिद मोहम्मद, इमरान उर्फ लाडले बाबू, रजनीश कुमार, मोहम्मद दुलारे और मोहम्मद नाजिम के रूप में हुई है। उन्हें थाने लाकर आगे की पूछताछ की जा रही है। एसडीपीओ उदय शंकर ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। साथ ही, शराब कहां से लाई गई थी, किसे पहुंचाई जानी थी और यह गिरोह कितने समय से सक्रिय था, इसकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की लगातार कार्रवाई से शराब कारोबारियों में दहशत है। 65.4 लीटर अवैध शराब बरामद पुलिस के अनुसार, तस्करों के पास से कुल 65.4 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है। इसमें नेपाली देसी ‘रिलैक्स’ ब्रांड की 80 बोतलें (38.70 लीटर), ‘कस्तूरी’ ब्रांड की 49 बोतलें (14 लीटर) और अंग्रेजी शराब ‘मिस्टर डबल्स लग्जरी’ की 12.7 लीटर शामिल है। यह बरामदगी तस्करों द्वारा अपनाए गए चालाकी भरे तरीकों को उजागर करती है।
https://ift.tt/3PbvpTK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply