सुप्रीम कोर्ट ने MDMK (मरूमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) के फाउंडर वाइको की उस अर्जी पर इलेक्शन कमीशन से जवाब मांगा है, जिसमें तमिलनाडु में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) एक्सरसाइज करने के EC के फैसले को चुनौती दी गई है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने मामले की सुनवाई 2 दिसंबर को तय की है। इधर, बोंगांव में एंटी-SIR रैली में CM ममता बनर्जी ने कहा- BJP मुझसे लड़कर मुझे राजनीतिक रूप से हरा नहीं सकती। EC अब निष्पक्ष संस्था नहीं रही, यह BJP कमीशन बन गई है। बंगाल में मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में अब तक 10 लाख से ज्यादा SIR गिनती के फॉर्म ऐसे हैं जिन्हें इकट्ठा नहीं किया जा सकता। इसकी वजह ये है कि वोटर या तो गैर-हाजिर थे, डुप्लीकेट थे, मर चुके थे या हमेशा के लिए कहीं और चले गए थे। सुप्रीम कोर्ट में तमिलनाडु में SIR के खिलाफ छठी याचिका मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (MDMK) के फाउंडर वाइको की याचिका के अलावा तमिलनाडु में SIR के खिलाफ अब तक DMK, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) , एक्टर विजय की पार्टी TVK, सांसद थोल थिरुमावलवन और राज्य विधायक के सेल्वापेरुंथगई ने भी चुनौती दी है। जबकि अन्नाद्रमुक ने SIR के समर्थन में एक आवेदन दायर किया है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट्स को इन राज्यों की SIR के संबंध में दायर याचिकाओं को स्थगित रखने का भी निर्देश दिया। चुनाव आयोग ने TMC के डेलीगेशन को मीटिंग के लिए बुलाया चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस को शुक्रवार को मीटिंग के लिए बुलाया है। क्योंकि पार्टी ने पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटर रोल के चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के बीच पोल पैनल से समय मांगा था। पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को लिखे एक पत्र में आयोग ने कहा कि तृणमूल का एक डेलीगेशन जिसमें उसके अधिकृत प्रतिनिधि और चार अन्य लोग शामिल हों, शुक्रवार को सुबह 11 बजे उसके अधिकारियों से मिल सकता है। चुनाव आयोग (EC) ने बताया कि तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन ने पार्टी सांसदों के एक डेलीगेशन के लिए अपॉइंटमेंट मांगा था। कमीशन हमेशा अच्छी बातचीत के लिए पॉलिटिकल पार्टियों के साथ रेगुलर बातचीत का स्वागत करता है। फाइनल इलेक्टर लिस्ट 7 फरवरी 2026 को पब्लिश होगी जिन 12 राज्यों और UTs में SIR चल रहा है, उनमें अंडमान और निकोबार आइलैंड्स, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। कुल 51 करोड़ में से 50.47 करोड़ लोगों को फॉर्म बांटे जा चुके हैं। फाइनल इलेक्टर लिस्ट 7 फरवरी, 2026 को पब्लिश होनी है। ————— ये खबर भी पढ़ें… शहडोल में BLO की हार्ट अटैक से मौत:बेटा बोला- हर 2 मिनट में आते थे फोन; अधिकारियों ने नहीं दी राहत शहडोल जिले के सोहागपुर तहसील में 54 साल के प्राइमरी टीचर मनीराम नापित का सोमवार शाम हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे शासकीय प्राथमिक शाला ढांप टोला, संकुल कोटमा में पदस्थ थे और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में बीएलओ का दायित्व निभा रहे थे। मनीराम नापित सोमवार शाम पतेरिया गांव में मतदाताओं से प्रपत्र भरवा रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक अधिकारी का फोन आया। फोन रखने के तुरंत बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्होंने तत्काल अपने बेटे आदित्य नापित को फोन पर इसकी सूचना दी।पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/bnSg9tB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply