मेरठ के बहसूमा में सोमवार देर शाम बाइक और स्कार्पियो की टक्कर में घायल हुए पुलिसकर्मी सचिन यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में उनके साथ बाइक पर सवार सोनू भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सचिन यादव शामली में 112 पर तैनात थे और बटावली गांव के निवासी थे। यह घटना सोमवार देर शाम की है जब बटावली गांव निवासी सिपाही सचिन यादव (पुत्र जयवीर यादव) और सोनू (पुत्र मांगें) अपनी बाइक से गांव जा रहे थे। किसान दारा सिंह के खेत के सामने पहुंचते ही सामने से तेज गति से आ रही एक स्कार्पियो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद सचिन यादव और सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, देर रात इलाज के दौरान सिपाही सचिन यादव ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि घायल सोनू संविदा लाइनमैन हैं और वर्तमान में मौड खुर्द बिजलीघर पर तैनात हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रतिभा सिंह ने जानकारी दी कि दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया गया है और उसके चालक की तलाश जारी है। सिपाही सचिन यादव का अंतिम संस्कार मंगलवार सुबह उनके पैतृक गांव बटावली के श्मशान घाट में किया गया। उनके परिवार में पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा है।
https://ift.tt/sT23uhY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply