अखिल भारतीय चाणक्य परिषद ने अपने स्थापना दिवस को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है। परिषद 24 अक्टूबर 2026 को आचार्य चाणक्य की जन्मभूमि पाटलिपुत्र, बिहार से दिल्ली तक एक रथ यात्रा निकालेगी। इस यात्रा का उद्देश्य पांच प्रमुख मांगों को लेकर संसद भवन का घेराव करना है। यह निर्णय अयोध्या के नंदीग्राम स्थित श्री भारत हनुमान मिलन मंदिर में आयोजित अखिल भारतीय चाणक्य परिषद की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ. राम तेज पाण्डेय ने की, जबकि संचालन जिला कोषाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने किया। मुख्य अतिथि पंडित कृपा निधान तिवारी ने बताया कि परिषद का स्थापना दिवस आगामी 14 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों और पूरी रूपरेखा पर चर्चा के लिए 7 दिसंबर को श्री हनुमान भरत मिलन मंदिर, नंदीग्राम में एक और बैठक आयोजित की जाएगी। परिषद ने घोषणा की है कि 24 अक्टूबर 2026 को आचार्य चाणक्य की जन्मभूमि पाटलिपुत्र, बिहार से एक रथ यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा दिल्ली तक जाएगी और पांच प्रमुख मांगों को लेकर संसद भवन का घेराव करेगी। परिषद ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। इसके अतिरिक्त, परिषद ने अन्य आगामी बैठकों की भी जानकारी दी। 14 दिसंबर को राजगीर, बिहार में अखिल भारतीय संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति की राष्ट्रीय बैठक होगी, जबकि 16 दिसंबर को बंगाल प्रांत की बैठक आहूत की गई है। परिषद ने सदस्यों से इन बैठकों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर उन्हें सफल बनाने का आग्रह किया। बैठक में प्रमुख रूप से देवी प्रसाद दुबे, जगदीश चंद्र मिश्र, डॉ. ए.के. तिवारी, देवेंद्र पाण्डेय, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ मुंशी, विनय मिश्र और दीपांशु द्विवेदी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। सभी वक्ताओं ने संगठन को मजबूत करने और आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने पर अपने विस्तृत विचार रखे।
https://ift.tt/Smy3knU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply