गाजियाबाद में एक बैंक मैनेजर ने बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी। उसकी पहचान बुलंदशहर के रहने वाले रोहित बत्रा के रूप में हुई है। वह हापुड़ में बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। घटना सोमवार रात नंदग्राम थाना अंतर्गत राजनगर एक्सटेंशन इलाके के ऑफिसर सिटी–1 की है। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला स्थानीय निवासी लोकेश ने बताया कि सोमवार देर रात रोहित 14वीं मंजिल से नीचे गिर गए। तेज आवाज सुनकर सोसायटी के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद के कारण तनाव में होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि रोहित का सोसायटी की सातवीं मंजिल पर एक फ्लैट है, जिसे उन्होंने किराए पर दे रखा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार, संपत्ति को लेकर परिजनों में विवाद होने की जानकारी मिल रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/H90A6cR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply