“सुरेश राठौड़ ने मुझसे गंधर्व विवाह किया है। अब मुझे पत्नी मानने से इंकार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही मुझे पता चला है कि वह शादीशुदा है। मैं जानकर भी चुप बैठी रही लेकिन अब वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मेरे चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं। मुझे हनी ट्रैप गिरोह गैंग का सदस्य बता रहे हैं। ब्लैकमेलिंग का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने मेरा यौन शोषण किया है। मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया है। ये पति और वो का मामला नहीं है। ये सब राजनीतिक साजिश के चलते किया जा रहा है। मैं भाजपा नेत्री हूं। पति को डर है कि अगर भाजपा ने मुझे टिकट दे दिया तो मैं चुनाव जीत जाऊंगी। उन्हें अपनी राजनीति खत्म होने का डर सता रहा है इसलिए मेरे खिलाफ मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। वो मेरे हत्या करा सकते हैं। मैं उन्हें अब हरगिज छोड़ने वाली नहीं हूं।” ये कहना है टीवी एक्ट्रेस और सहारनपुर की रहने वाली उर्मिला सनावर का। उन्होंने मीडिया से बात की और अपना दर्द बयान किया। इससे पहले उनका एक वीडियो भी आ चुका है, जिसमें वह रो-रोकर अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगा रही हैं। साथी ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार भी लगा रही हैं। सबसे पहले पूरा मामला पढ़िए.. 12 जून 2022 को पहली बार हुई थी मुलाकात उर्मिला सनावर ने बताया-मेरी मुलाकात 12 जून 2022 को संत रविदास आश्रम के आचार्य और पूर्व विधायक सुरेश राठौर से हुई थी। इसके बाद उनकी फोन पर बातचीत शुरू हुई। इसी बीच, राठौर ने मुझे बुग्गावाला स्थित आश्रम में लंच पर बुलाया। वहां पर नशीला पदार्थ पिलाकर वीडियो बना लिया। उसके बाद से प्रताड़ित करने लगा। परेशान होकर 4 अक्टूबर 2022 को नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में गंधर्व विवाह करना पड़ा। हालांकि मीडिया से ये बात उन्होंने छिपाए रखी। मेरे विरोध के बाद इसी साल जून में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऑफिसियली मुझे अपनी पत्नी माना। ब्लैकमेल करने का आरोप झूठा है सुरेश राठौड़ ने शादी के समय मुझे बताया था कि उनकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। बाद में उन्हें पता चला कि राठौड़ की पहली पत्नी रविंदर कौर जीवित हैं। उनके इशारे पर कुछ दिनों पहले रविंदर कौर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुझे हनी ट्रैप’ गिरोह का सदस्य बताकर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया। ये सब मेरे पति के इशारे पर किया जा रहा है। अगर मुझे ब्लैकमेल करना होता तो चार साल पहले ही जेल भिजवा चुकी होती। ज्वालापुर में कदम रखने पर मुझे हत्या की धमकी दी उर्मिला के अनुसार- कुछ दिनों पहले पति उन्हें ज्वालापुर से 2027 का विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार कर रहे थे। ‘ज्वालापुर की है यही पुकार, भाभी जी विधायक हैं अबकी बार’ जैसा नारा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। मेरे पति को लगा कि अगर मैं चुनाव जीत गई तो उनकी राजनीति खत्म हो सकती है। इसलिए उन्होंने अपना इरादा बदल दिया। अब वो मेरा मानसिक और शारीरिक शोषण करने लगे हैं। उन्होंने धमकी दी कि अगर मैंने ज्वालापुर में कदम रखा तो मुझे अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा। ये पति-पत्नी और वो’ का नहीं, बल्कि ‘सत्ता का खेल है उर्मिला ने यह भी बताया कि उनके पति ने उन पर भीम आर्मी में शामिल होने का दबाव बनाया था। हालांकि उन्होंने इस बात को मानने से इंकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि वे भाजपा की निष्ठावान कार्यकर्ता हैं और मोदी-योगी-धामी सरकार की नीतियों से प्रभावित हैं। वह भाजपा छोड़कर नहीं जाएंगी। यह पूरा विवाद ‘पति-पत्नी और वो’ का नहीं, बल्कि ‘सत्ता और ज्वालापुर सीट’ का खेल है। ज्वालापुर से टिकट मिलता है तो जीतकर आऊंगी उर्मिला ने भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को लेकर कहा कि उनकी लोकसभा सीट जल्द ही खाली होने वाली है। उन्होंने दावा किया कि यदि उन्हें ज्वालापुर से टिकट मिलता है, तो वे प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेंगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनके साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सुरेश राठौड़ की होगी। अब जानिए उर्मिला ने वायरल वीडियो में क्या कहा है एक्ट्रेस उर्मिला सनावर ने कुछ दिनों पहले वीडियो जारी करते हुए कहा था- मैं उर्मिला सनावर सुरेश राठौड़ ज्वालापुर के पूर्व भाजपा विधायक की धर्म पत्नी। मैं मोदी जी, योगी जी से, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धाकड़ धामी से गुजारिश करती हूं कि आपके पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी और 4 साल से मेरा शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। सुरेश राठौड़ ने मुझे कही का नहीं छोड़ा। मैं ये बोलती हूं महिलाओं के सम्मान में उर्मिला मैदान में, लेकिन मैं एक चलती फिरती एक जिंदा लाश हूं। आज मैं ये वीडियो बहुत टूट के बना रही हूं। 15 जून को मेरे पति सुरेश राठौड़ ने सहरानपुर ने पंजाब होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की कि उर्मिला मेरी पत्नी है। लेकिन अब परसो कहता है कि मेरी एक ही पत्नी है रविन्द्र कौर। मेरी कोई पत्नी नहीं है। उन्होंने कहा कि सुरेश राठौड़ कहता है कि मेरे लिए सिंदूर की कीमत 5 रुपए है। सिंदूर की डिब्बी है। उसने औरतों को खिलौना समझ रखा है। मेरी जिन्दगी तबाह कर दी। वो हमारे समाज के लिए भगवाधारी बनता है। वो भगवाधारी नहीं, भगवाधारी के वेश में भेड़िया है, जिसने पता नहीं कितनी लड़कियों की इज्जत तार-तार कर दी। मेरी तो जिन्दगी बर्बाद कर दी सुरेश राठौड़ ने। और मैं दो साल से धक्के खा रही हूं न्याय के लिए। मैं खुद सत्ता पार्टी की होने के बावजूद मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। मैंने हरिद्वार SSP प्रमेन्द्र डोबाल ने यहां मैं अपना प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके पत्नी और बेटी ने मुझे ब्लैकमेल कर मेरी जिन्दगी बर्बाद कर दी। यह खबर भी पढ़िए… मेरठ जेल में नीले ड्रम वाली मुस्कान मोटी हुई, बॉयफ्रेंड साहिल ने बदला लुक मेरठ जेल में बंद नीले ड्रम वाली मुस्कान का वजन बढ़ गया है। पति सौरभ हत्याकांड में गिरफ्तारी के वक्त वह दुबली-पतली थी। लेकिन अब मोटी दिखने लगी है। मुस्कान के बॉयफ्रेंड साहिल ने भी अपना लुक बदल लिया है। पहले उसके बाल बड़े थे। मगर छोटे हो गए हैं। वह पहले से तंदरुस्त हो गया है। पढ़िए पूरी खबर
https://ift.tt/fPqxH25
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply