सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के बेलामऊ गांव में शराब के नशे में धुत एक युवक द्वारा अपनी ताई की उंगली काट डालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है, जब गांव निवासी जयदेवी अपने घर के बाहर आग सेक रही थीं। इसी दौरान उनका भतीजा नन्द किशोर, जो नशे की हालत में था, वहां पहुंचकर हंगामा करने लगा। परिजनों के अनुसार युवक लंबे समय से शराब का आदी है और नशे में आए दिन घर में विवाद खड़े करता रहता है। परिजनों ने बताया कि नशे में धुत नन्द किशोर आग के पास बैठकर बवाल करने लगा। ताई जयदेवी ने उसे आग से दूर रहने और घर में हंगामा न करने की नसीहत दी। इसी बात पर युवक आग बबूला हो गया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। जब जयदेवी ने उसे डांटा, तो आरोपी ने अचानक तैश में आकर उनके हाथ को पकड़ लिया और दांतों से जोर से काट लिया। काटने की चोट इतनी गहरी थी कि महिला की एक उंगली अलग हो गई। वारदात के बाद आरोपी युवक घर छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। घायल जयदेवी अपनी कटी उंगली साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंचीं। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है और घर भेज दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि उंगली पर गंभीर चोट पहुंची है। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से पूछताछ की। हालांकि परिजनों ने अभी तक पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।
https://ift.tt/YfhEQso
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply