संभल में स्कूल जा रही एक महिला को तेज रफ्तार वैगनर कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर टक्कर मारने वाली गाड़ी को ट्रेस कर लिया है। यह हादसा जनपद संभल की तहसील चंदौसी के थाना बनियाठेर क्षेत्र में मुरादाबाद रोड स्थित धान मंडी के निकट छन्नूमल चौराहे पर हुआ। सोमवार सुबह करीब 7 बजे 45 वर्षीय अनुराधा पत्नी स्व. पप्पू निवासी अकबरपुर चितौरी कोतवाली चंदौसी अपनी ड्यूटी पर सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल जा रही थीं, जहां वह आया के रूप में कार्यरत थीं। 3 तस्वीरें देखिए… तेज रफ्तार वैगनर कार ने उन्हें टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल अनुराधा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में एक पुराने मॉडल की वैगनर कार महिला को टक्कर मारते हुए कैद हुई है। टक्कर मारने के बाद चालक मौके पर रुका नहीं, बल्कि गाड़ी लेकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टक्कर मारने वाली वैगनर गाड़ी को ट्रेस कर लिया गया है। पुलिस उसे बरामद करने का प्रयास कर रही है और चालक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, हालांकि वह अभी फरार है। जानकारी के अनुसार, अनुराधा के पति पप्पू की आठ साल पहले एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उनके पांच बच्चे हैं, जिनमें से एक बेटा दिव्यांग है। अनुराधा ही अपने पांचों बच्चों की परवरिश कर रही थीं।
https://ift.tt/kAdfBUL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply