असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि सिंगर जुबीन गर्ग की मौत कोई हादसा नहीं, बल्कि हत्या थी। सरमा ने कहा कि यह गैर इरादतन हत्या या आपराधिक साजिश नहीं, बल्कि साफ-साफ मर्डर था। CM ने दावा किया कि एक आरोपी ने सिंगर की जान ली। वहीं अन्य लोगों ने हत्या में उसकी मदद की। 52 साल के सिंगर-म्यूजिशियन की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। असम विधानसभा में जुबीन की मौत पर चर्चा के लिए विपक्ष स्थगन प्रस्ताव लेकर आया था।जिस पर CM सरमा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन जवाब दिया। जुबीन गर्ग मौत मामले में अब तक 7 गिरफ्तार ………………………..
जुबीन गर्ग की मौत से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… जुबीन के साथी का दावा- उन्हें मैनेजर-ऑर्गनाइजर ने जहर दिया: पत्नी ने पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट लौटाई, कहा- ये निजी दस्तावेज नहीं हैं बैंडमेट गोस्वामी के कहा हम सभी 19 सितंबर को समुद्र में एक याट पर गए थे। शर्मा के कंट्रोल में लेने के बाद याट समुद्र में खतरनाक तरीके से हिलने लगी थी।। सभी की जान जोखिम में पड़ गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि शर्मा ने असम एसोसिएशन (सिंगापुर) के सदस्य और NRI तन्मॉय फुकन को ड्रिंक की व्यवस्था न करने को कहा और खुद ही सभी ड्रिंक्स देने की बात कही। पूरी खबर पढ़ें…
https://ift.tt/SNgnV9y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply