बाराबंकी शहर में सोमवार शाम एक महिला को बस स्टेशन के पास पर्स छीनते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। स्थानीय लोगों ने उसे भागने की कोशिश करते हुए दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र की है। रसूलपुर निवासी अंजली यादव अपनी सहेलियों के साथ धन्नाग तीर्थ से प्रसाद चढ़ाकर लौट रही थीं। ई-रिक्शा में बैठने के बाद अंजली को अपने पर्स से कुछ निकाले जाने का अहसास हुआ। उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो एक महिला दो बच्चों के साथ तेजी से भाग रही थी। अंजली और उनकी सहेलियों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने पीछा कर भाग रही महिला को पकड़ लिया। मौके पर पहुंचे ट्रैफिक इंस्पेक्टर और एक ऑटो चालक ने महिला की तलाशी ली। उसके पास से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और अन्य सामान बरामद किए गए। बरामदगी के बाद महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस घटना का वीडियो भी स्थानीय लोगों ने रिकॉर्ड किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला खुद को निर्दोष बता रही है और अपने साथ मौजूद छोटे बच्चों का हवाला देकर उसे छोड़ देने की गुहार लगा रही है। पुलिस के अनुसार, शादी-विवाह के सीजन में ऐसे टप्पेबाज गिरोह अधिक सक्रिय हो जाते हैं। ये महिलाएं अक्सर उन लोगों को निशाना बनाती हैं जिनके पास जेवरात या नकदी होती है। भीड़भाड़ का फायदा उठाकर वे आसानी से फरार हो जाती हैं। साथ में छोटे बच्चों के होने से लोग उन पर आसानी से शक नहीं करते। नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://ift.tt/Y7KMEng
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply