पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी यातायात राजीव सिंह के नेतृत्व में, यातायात प्रभारी अनिल सिंह ने पर्याप्त पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से विभिन्न चौराहों पर चलाया गया। अभियान के दौरान, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ब्लैक फिल्म, फॉल्टी नंबर प्लेट या बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई की गई। कुल 351 वाहनों का चालान किया गया, जिनमें 325 दोपहिया और 26 चार पहिया वाहन शामिल थे। पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया। उन्हें बताया गया कि दोपहिया वाहन चालक हेलमेट अवश्य पहनें ताकि दुर्घटना की स्थिति में सिर की गंभीर चोट से बचा जा सके। साथ ही, दोपहिया वाहन पर तीन सवारियां न बैठाने और शराब पीकर वाहन न चलाने की सलाह दी गई। चार पहिया वाहन चालकों और सवारियों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने, नियंत्रित गति से और सड़क की स्पीड लिमिट में वाहन चलाने के लिए कहा गया। बिना नंबर प्लेट के वाहन न चलाने, ओवर स्पीड से बचने और सड़क पर सदैव अपनी बाईं दिशा में चलने पर जोर दिया गया। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन या ईयर फोन का प्रयोग न करने, ब्लैक फिल्म लगाकर वाहन न चलाने, स्टंटबाजी से बचने और हूटर, मॉडिफाइड साइलेंसर या मानक के विपरीत तीव्र ध्वनि वाले हॉर्न का प्रयोग न करने के निर्देश भी दिए गए।
https://ift.tt/KfgGODQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply