अयोध्या में श्रीराम मंदिर के मुख्य शिखर पर दिव्य भगवा धर्म ध्वजारोहण की शुभ घड़ी पर पूरे देश में श्रद्धा और उत्सव का वातावरण रहा। इसी पावन अवसर को समर्पित करते हुए नमामि गंगे काशी क्षेत्र की ओर से पवित्र सिद्धेश्वरी परिसर में विशेष हवन-पूजन का आयोजन किया गया। महर्षि योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के वेदपाठी बटुकों के मंत्रोच्चारण और वैदिक विधि-विधानों के साथ यह पूजन कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास और भक्ति भाव से सम्पन्न हुआ। गूंज राम का जयकारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमुदाय ने प्रभु श्रीराम के विवाहोत्सव तथा राम मंदिर के मुख्य शिखर पर भगवा धर्म ध्वज के आरोहण के इस ऐतिहासिक अवसर को दिव्य अनुष्ठानों के माध्यम से मनाया। यह क्षण न केवल करोड़ों सनातनधर्मियों की आस्था का प्रतीक था, बल्कि उन संघर्षों, बलिदानों और जनभावनाओं का भी स्मरण कराने वाला था, जिन्होंने पिछले कई दशकों में इस मंदिर निर्माण की यात्रा को संभव बनाया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने मंदिर पर धर्म ध्वजा फहराए जाने के अवसर पर संपूर्ण भारत के लिए आत्मनिर्भर, समृद्ध और विकसित राष्ट्र बनने का सामूहिक संकल्प लिया और ईश्वर से इस दिशा में प्रगति का आशीर्वाद मांगा। काशीवासियों ने भी जताईं खुशी राजेश शुक्ला ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण केवल एक स्थापत्य उपलब्धि नहीं, बल्कि सनातनी संस्कृति के पुनर्जागरण की जीवंत कथा है। उन्होंने बताया कि करीब पांच दशकों तक यह मुद्दा देश की राजनीति, समाज और जनभावनाओं को गहराई से प्रभावित करता रहा। रामलला के नए मंदिर में विराजमान होने का दृश्य ऐसा क्षण था, जिसे युगों से प्रतीक्षित स्वप्न की पूर्ति माना जा सकता है।
https://ift.tt/NwajXJD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply