उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महागठबंधन के तीन नेताओं पर जमकर बरसे इस दौरान उन्होंने अपने बयान में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी करते हुए उन्हें अखिलेश यादव का बेटा बताया। सीएम ने देहरादून में एक कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव निशाना साधते हुए कहां कि इन तीनों को अपने बड़ो से जैसे संस्कार मिले हैं वह वैसी ही भाषा में बात कर रहे हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि 2047 तक उम्मीद नहीं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे या ना रहे इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अखिलेश यादव हो या राहुल गांधी दोनों को उनके घर वालों ने ऐसे संस्कार नहीं दिए हैं कि वह अपने से बड़ों की इज्जत करें और इसीलिए इस तरह के बयान को बार-बार देते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने बयान में महागठबंधन के तीन नेताओं राहुल गांधी तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके घर के बड़े बूढ़ों ने उन्हें अच्छे संस्कार नहीं सिखाए हैं जबकि हमारे यहां यह संस्कृति और संस्कार होते हैं कि अपने से छोटे को भी सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है लेकिन अखिलेश यादव राहुल गांधी या तेजस्वी यादव के ऐसे संस्कार नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल में हुए चुनाव में जिस तरह के परिणाम आ रहे हैं उनसे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मानसिक संतुलन की स्थिति खराब हुई है और इस कारण वह ऐसे बयान दे रहे हैं।
https://ift.tt/bdTAz85
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply