मंगलवार को आगरा की हवा और खराब हो गई। शहर का AQI ‘पुअर’ श्रेणी में पहुंच गया। आवास विकास क्षेत्र की हवा सबसे अधिक खराब है। ऐसे में सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन और गले में खराब जैसी समस्या हो सकती है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की सुबह 11 बजे की रिपोर्ट के अनुसार, 6 में से 4 जगहों पर AQI ‘पुअर’ श्रेणी में पहुंच गया। सबसे ज्यादा खराब स्थिति आवास विकास क्षेत्र क रही। यहां का AQI 226 पर पहुंच गया। दूसरा सबसे दूषित क्षेत्र ताजमहल के आसपास रहा। यहां स्थित शाहजहां गार्डन पर AQI 219 रहा। देखिये कहां-कितना AQI रहा शहर में चल रहे निर्माण कार्य आगरा में जगह-जगह निर्माण कार्य चल रहे हैं। मेट्रो का काम तो शहर के प्रमुख क्षेत्रों में चल ही रहा है, एसएन मेडिकल कॉलेज में भी बिल्डिंग निर्माण का काम चल रहा है। यहां तो मिट्टी के काफी ऊंचे ढेर लगे हुए हैं। ऐसे में धूल के कण हवा में धुल रहे हैं। वहीं, मेट्रो निर्माण स्थल पर तो पानी का छिड़काव कराया जा रहा है, इसके बावजूद कई जगहों पर धूल उड़ती रहती है। ऐसे में शहर का प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ रहा है। ये हो सकती है दिक्कत
जब वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘पुअर’ (खराब) श्रेणी में पहुंचता है, तो स्वास्थ्य और अन्य समस्याओं का खतरा होता है। जैसे सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन और गले में खराश। विशेष रूप से बच्चे, बुजुर्ग और हृदय या फेफड़ों की बीमारी वाले लोगों के लिए ज्यादा परेशानी हो सकती है। यह अस्थमा, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) और हृदय रोगों को बढ़ा सकता है। ये है मानक
https://ift.tt/eiMzsUH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply