सुपौल जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में 8वीं की छात्रा से यौन शोषण के आरोप में प्राइवेट ट्यूशन टीचर राजकुमार साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कांड संख्या 390/25 दर्ज की है और पीड़िता का 164 का बयान भी दर्ज कराया गया है। हालांकि, इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि पीड़िता की नानी द्वारा लिखित शिकायत दिए जाने के 30 घंटे बाद तक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की। इस दौरान पुलिस पर मामले को रफा-दफा करने और समझौता कराने का प्रयास करने का आरोप है। 30 घंटे बाद FIR किया दर्ज चर्चा है कि मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच शादी की तैयारी भी होने लगी थी। रविवार सुबह आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया गया था, लेकिन इसके बाद भी पुलिस दोनों पक्षों को बुलाकर मामला निपटाने की कोशिश में थी। मामले के प्रमुखता से उजागर होने के बाद पुलिस हरकत में आई और करीब 30 घंटे की देरी के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके तुरंत बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। इधर, बलुआ थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि पीड़िता की नानी की लिखित शिकायत के आधार पर कांड संख्या 390/25 दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पीड़िता को बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय भेजा गया है।
https://ift.tt/6zRGdwH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply