संभल के बहजोई कस्बा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार टाटा नेक्सन कार और ई-रिक्शा की टक्कर हो गई। यह हादसा संभल-बहजोई मुख्य मार्ग पर गांव भवन के पास हुआ। ई-रिक्शा चालक द्वारा अचानक सामने आई एक गाय को बचाने के प्रयास में स्टियरिंग घुमाने से यह दुर्घटना हुई। इस सड़क हादसे में ई-रिक्शा में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान चंदौसी निवासी पूनम (38) पत्नी जगतपाल, तथा बहजोई के टंकी मोहल्ला निवासी राधा (28) और दुर्गा (16) के रूप में हुई है। ये तीनों महिलाएं एक शादी समारोह से लौट रही थीं। सूचना मिलने पर बहजोई पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। 112 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत खतरे से बाहर बताई। दुर्घटना में ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया। कार चालक बाल-बाल बचा और उसकी हालत सामान्य है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्र में आवारा पशुओं के कारण लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर लोगों में रोष है। स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की है। पुलिस के अनुसार, इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है और किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
https://ift.tt/i2C5SrH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply