ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे में संदिग्ध बुखार का प्रकोप देखा जा रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, पिछले लगभग एक महीने में संदिग्ध बुखार की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को भी इसी तरह के बुखार से एक महिला की जान चली गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कस्बे में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की जांच और परीक्षण करने की अपील की है ताकि बीमारी का पता लगाया जा सके और इसे फैलने से रोका जा सके। जानकारी के अनुसार, कस्बे के मोहल्ला लक्ष्मीबाई नगर निवासी कालू की पत्नी कल्पना (41) को करीब चार दिन पहले बुखार आया था। उन्हें पहले बुलंदशहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी, तो डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में रेफर कर दिया। सोमवार सुबह इलाज के दौरान कल्पना की मौत हो गई। उनके पति कालू ने बताया कि कल्पना को चार दिनों से बुखार था और इलाज के दौरान उनका शुगर लेवल बढ़ गया था, जबकि ब्लड प्रेशर कम हो गया था। इस मामले पर जेवर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर शफे जेया ने बताया कि महिला की मौत संक्रामक परजीवी रोग के कारण हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कई बार लंबे समय तक बुखार रहने से यह रोग बढ़ जाता है, जिससे मरीज की जान जा सकती है।
https://ift.tt/oOXVHrG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply