अयोध्या के चिलबिली पुलिस चौकी क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों के लिए खौफ और हैरानी से भरी रही। गणेशपुर ग्राम पंचायत के भुलाई तिवारी का पुरवा गांव के पास एक सुनसान चकरोड पर एक अज्ञात युवक का रक्तरंजित शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने सबसे पहले शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। ग्रामवासियों के अनुसार युवक के सीने से खून बह रहा था। प्राथमिक नजर में ग्रामीणों को आशंका है कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई होगी। मृतक ने सफेद जैकेट और नीले रंग की जींस पहन रखी थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच हो सकती है। हालांकि मौके पर कोई हथियार या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। सूचना पर चिलबिली पुलिस चौकी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों और थानों को सूचना भेजी गई है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। घटनास्थल के पास सोमवार रात गांव में दो स्थानों पर एक ब्राह्मण परिवार और एक यादव परिवार में बारातें आई हुई थीं। ग्रामीणों के मुताबिक ब्राह्मण परिवार की बारात जहां ठहरी थी, वहां से करीब 100 मीटर की दूरी पर यह शव मिला। इस वजह से सुबह से ही गांव में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं। कुछ लोग इसे बारात में आए किसी युवक से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि यह युवक बाहरी हो सकता है और हत्या कहीं और कर शव यहां फेंका गया है। चिलबिली पुलिस चौकी प्रभारी यदुनाथ यादव से जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन रिसीव न होने से उनसे आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस सूत्रों के अनुसार मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल हत्या, दुर्घटना या अन्य किसी वारदात की सभी संभावनाओं पर पुलिस जांच कर रही है।
https://ift.tt/LymnfP3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply