अयोध्या में आज श्रीराम मंदिर पर हो रहे धर्म ध्वजारोहण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के को लेकर गोंडा-अयोध्या सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सीमा पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बिना पास के किसी भी व्यक्ति को अयोध्या की सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। गोंडा से अयोध्या जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के पहचान पत्र की जांच की जा रही है और उनके नाम, नंबर तथा पते भी दर्ज किए जा रहे हैं। इसके बाद ही उन्हें अयोध्या में प्रवेश दिया जा रहा है यातायात व्यवस्था के तहत अयोध्या से गोंडा आने वाले लोगों को लोलपुर बाईपास से भेजा जा रहा है। वहीं गोंडा से अयोध्या जाने वाले वाहनों को कटरा शिवदायलगंज तिराहे से लोलपुर बाईपास होते हुए नए सरयू पुल के माध्यम से अयोध्या भेजा जा रहा है। नदी के निचले इलाकों में भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिसकर्मी मोटर बोट पर सवार होकर लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। सीमावर्ती गांवों में भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। खुफिया विभाग भी सक्रिय है और गांवों में लगातार नजर रख रहा है। सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जो कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। पुलिस के उच्च अधिकारी भी बॉर्डर पर लगातार निगरानी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम और धर्म ध्वजारोहण के कारण 26 नवंबर की देर रात 8 बजे तक रूट डायवर्जन लागू किया गया है। इस दौरान भारी वाहनों को अयोध्या की सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं है। दर्जीकुंआ चौराहे से ही रूट डायवर्जन प्रभावी है। मालवाहक वाहनों को मनकापुर लोलपुर बाईपास होते हुए अयोध्या के बाहर से निकाला जा रहा है। गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा भी लगातार बॉर्डर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।
https://ift.tt/VDbwhaM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply