मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजबाजार स्थित गुप्ता होटल में मंगलवार सुबह आग लग गई। गैस रिसाव के कारण हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तीन मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया। होटल संचालक आलोक गुप्ता ने बताया कि वे रोज की तरह दुकान खोलकर आलू उबालने की तैयारी कर रहे थे। गैस खोलने पर पाइपलाइन से अचानक रिसाव शुरू हो गया। जब तक वे स्थिति को समझ पाते, गैस ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते लपटें पूरे होटल में फैल गईं। उन्हें गैस लीक होने का अंदाजा देर से हुआ, जिससे आग को शुरुआती स्तर पर नियंत्रित नहीं किया जा सका। आलोक गुप्ता के अनुसार, आग लगने के कुछ ही सेकेंडों में धुआं और लपटें चारों ओर फैल गईं। दुकान में रखे प्लास्टिक, लकड़ी और खाद्य सामग्री के कारण आग और भी भयावह हो गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तीव्रता अधिक होने के कारण कोई भी उसके पास नहीं जा सका। दुकान का सारा सामान जलकर राख इसी बीच, फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और पानी की बौछार से आग पर नियंत्रण पाने में जुट गई। कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक गुप्ता होटल का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आलोक गुप्ता ने बताया कि फर्नीचर, खाद्य सामग्री, बर्तन, फ्रिज, गैस सिलेंडर और अन्य सभी वस्तुएं नष्ट हो गईं। 5 लाख से अधिक का हुआ नुकसान इस हादसे में लगभग पांच लाख रुपए से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि उनकी त्वरित कार्रवाई से आसपास की दुकानों को बड़ी क्षति से बचा लिया गया। पास स्थित दुलारे दुकान सहित कई दुकानें सुरक्षित रहीं, हालांकि बाहर रखे कुछ टायर जल गए।
https://ift.tt/mS7zNMK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply