गोंडा। जिला पंचायत सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने मंडलीय और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मतदाता पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। कार्य में धीमी गति देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि लापरवाही जारी रहने पर जिम्मेदारी तय करते हुए विभागीय कार्रवाई के साथ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। कमिश्नर ने निर्देश दिया कि गणना प्रपत्रों का वितरण और कलेक्शन डोर-टू-डोर प्रक्रिया के तहत सुनिश्चित किया जाए, ताकि प्रत्येक पात्र मतदाता से सही और समय पर प्रपत्र प्राप्त हो सकें। उन्होंने सुपरवाइजर से लेकर बीएलओ तक सभी पर प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित करने और उसकी नियमित समीक्षा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जहां किसी बीएलओ की कार्यक्षमता उम्मीद के अनुरूप नहीं है, वहां सक्षम सहायक कर्मचारियों की तैनाती की जाए, ताकि कलेक्शन प्रक्रिया प्रभावित न हो। कमिश्नर ने यह भी स्पष्ट किया कि गणना प्रपत्रों की कमी के कारण डिजिटाइजेशन का कार्य बाधित नहीं होना चाहिए। इसलिए कलेक्शन प्रक्रिया में निरंतर गति बनाए रखना अनिवार्य है। बैठक के दौरान उन्होंने उन बूथों पर विशेष ध्यान देने को कहा, जहां डिजिटाइजेशन शून्य प्रतिशत है या जहां बीएलओ सक्रिय नहीं हैं। ऐसे बूथों को चिन्हित कर तुरंत समस्या का समाधान कराने और लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आवश्यकतानुसार मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए। प्रशासन इन स्थानों पर विशेष निगरानी रखेगा। कमिश्नर ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि पुनरीक्षण कार्य में लगाए गए कर्मचारियों को ड्यूटी आदेश स्पष्ट और समय से प्राप्त हों। उन्होंने कहा कि आदेश केवल कागजों तक सीमित न रहें, बल्कि हर कर्मचारी तक समय पर पहुंचें और वे अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कार्य करें। उन्होंने दोहराया कि इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
https://ift.tt/g3cE2vQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply