नगर पंचायत कुसमरा में कब्रिस्तान की जमीन को लेकर तनाव बढ़ गया है। कब्जे की आशंका के चलते ग्रामीणों ने रातभर अलाव जलाकर कब्रिस्तान की रखवाली की। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एक पक्ष इस जमीन को निजी बताकर यहां बाजार और दुकानें बनाने की कोशिश कर रहा था। ग्रामीणों को सूचना मिली थी कि विवादित पक्ष रात में कब्रिस्तान पर घेराबंदी की तैयारी कर रहा है। यह जानकारी मिलते ही कुसमरा निवासी जुबेर हसन अल्वी अपने परिवार के साथ कब्रिस्तान पहुंच गए। जल्द ही मोहल्ले की महिलाएं, बच्चे और अन्य ग्रामीण भी वहां इकट्ठा हो गए। सभी ने अलाव जलाकर रातभर कब्रिस्तान की जमीन की निगरानी की। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि यह जमीन कब्रिस्तान की है और इसे किसी भी कीमत पर कब्जाने नहीं दिया जाएगा। जुबेर हसन अल्वी ने कहा कि कब्रिस्तान धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है और पूरे क्षेत्र की भावनाओं से जुड़ा है, इसलिए किसी भी अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रातभर पहरा देने वाले ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि विवादित जमीन पर किसी भी पक्ष द्वारा अवैध कार्रवाई को रोकने के लिए तत्काल हस्तक्षेप किया जाए। उनका कहना है कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो तनाव और बढ़ सकता है। ग्रामीणों ने यह भी दावा किया कि वे आगे भी कब्रिस्तान की सुरक्षा को लेकर चौकन्ने रहेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आवश्यकता पड़ी तो वे दोबारा इसी तरह डेरा डालने से पीछे नहीं हटेंगे।
https://ift.tt/plAj9vo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply