औरैया में गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर मंगलवार को प्रभातफेरी निकाली गई। भोर चार बजे सिख समाज के सैकड़ों श्रद्धालु गुरुद्वारा में एकत्र हुए। यहां से शबद-कीर्तन की मधुर धुन के साथ प्रभातफेरी नगर की गलियों और प्रमुख मार्गों से गुजरी। इस प्रभातफेरी का उद्देश्य गुरु तेग बहादुर के अदम्य साहस, त्याग और धार्मिक स्वतंत्रता के संदेश को स्मरण करना था। सिख समाज ने धर्म, मानवता और अन्याय के विरुद्ध सत्य की रक्षा के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया। प्रभातफेरी के मार्ग में जगह-जगह लोगों ने संगत का स्वागत किया और गुरु का जयघोष किया। श्रद्धालुओं ने कीर्तन के माध्यम से लोगों को सत्य, न्याय, समानता और मानवीय मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया। इस आयोजन में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। प्रभातफेरी शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंची। यहां गुरु वाणी का पाठ किया गया और संगत को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर धार्मिक नेताओं ने गुरु तेग बहादुर के जीवन आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका संदेश केवल एक समाज के लिए नहीं, बल्कि पूरे मानव समुदाय के लिए मार्गदर्शक है। सिख समुदाय ने इस आयोजन के माध्यम से धार्मिक स्वतंत्रता, मानवाधिकार और सत्य की रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर के बलिदान को अमर बताया। प्रभातफेरी में शामिल लोगों ने गुरु के सिद्धांतों पर चलने और समाज में शांति, भाईचारा व सहिष्णुता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
https://ift.tt/2FZXjID
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply