एटा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक को नायरा पेट्रोल पंप के समीप एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। मृतक की पहचान सचिन पुत्र ब्रजपाल निवासी सराय आगहत, थाना नया गांव के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर कोतवाली देहात थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवक को एटा स्थित वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, सचिन गाजियाबाद से अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी नायरा पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ। अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजन एटा स्थित मोर्चरी पहुंचे। युवक की मौत की खबर से परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली देहात थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच पड़ताल जारी है।
https://ift.tt/wHDok7O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply