सोनभद्र में शाहगंज पुलिस ने अवैध चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एक व्यक्ति की हत्या की नीयत से चाकू लेकर बैठने का आरोप है। यह कार्रवाई सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। घटना 24 नवंबर देर शाम को हुई, जब शाहगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सोनू खान पुत्र खुर्शीद अहमद, निवासी कस्बा शाहगंज, सहुआर पुलिया के पास एक बड़ी चाकू लेकर बैठा है। सूचना में बताया गया कि सोनू खान अपने पुराने विवाद के चलते लल्लू नामक व्यक्ति की हत्या करने की योजना बना रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की। टीम सहुआर पुलिया, राजपुर रोड पर पहुंची और आरोपी सोनू खान को घेरकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पैंट की कमर से एक लोहे का अवैध चाकू बरामद हुआ। गिरफ्तारी के बाद सोनू खान चाकू के संबंध में कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। उसने अपनी गलती स्वीकार की। इस संबंध में थाना शाहगंज में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव (चौकी प्रभारी कस्बा शाहगंज) और हेड कॉन्स्टेबल दिनेश यादव (थाना शाहगंज) शामिल थे।
https://ift.tt/XfskhTy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply