एटा जिले के निधौली कलां थाना क्षेत्र के मोहल्ला साढूपुरा में एक 12 वर्षीय किशोरी की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। किशोरी पानी के टैंकर वाले ट्रैक्टर की चपेट में आ गई थी। जानकारी के अनुसार, किशोरी ट्रैक्टर पर बैठी थी। अचानक चालक ने ब्रेक लगाए, जिससे वह ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले गए। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में शोक का माहौल है। पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। पुलिस ने पानी से भरे टैंकर और ट्रैक्टर को भी हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृत किशोरी की पहचान तनिष्का के रूप में हुई है। मृत किशोरी के बाबा दरबारी ने बताया कि उनकी नातिन तनिष्का मोहल्ले में थी और ट्रैक्टर पर सवार हो गई थी। अचानक ब्रेक लगने से वह पहिए के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतिका के चाचा सुरेश ने भी इसी बात की पुष्टि की। थाना प्रभारी जयेंद्र कुमार मौर्य ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
https://ift.tt/EwzH2yR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply