कानपुर के रावतपुर से सीएसए जाने के दौरान सोमवार दोपहर गेट नंबर तीन के पास उन्नाव के दंपत्ति सड़क हादसे में घायल हो गए। संयोग से डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार उधर से गुजर रहे थे। यह देखकर उन्होंने तुरंत गाड़ी रुकवाकर दंपत्ति को पुलिसकर्मियों की मदद से अपने एस्कार्ट वाहन ने हैलट अस्पताल भिजवाया। वहां दंपत्ति का सीटी स्कैन कराया गया। अब उनकी हालत खतरे से बाहर है। डीसीपी रवींद्र कुमार ने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस आपरेशन गुड सेमेरेटिन के जरिए से संदेश देना चाहती है कि सड़क हादसे की स्थिति में संवेदनशील बनें। मोबाइल निकालकर उसका फोटो-वीडियो बनाने के बजाय उसकी मदद करें। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को ‘गुड सेमेरेटिन’ बनते हुए पहले घायल की सहायता करनी चाहिए, क्योंकि समय पर (गोल्डन आवर) हादसे के पहले घंटे में मिलने वाले इलाज से किसी की जान बचाई जा सकती है। अगर कोई व्यक्ति घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद करता है, तो उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी और उन्हे ‘राह-वीर योजना’ के तहत 25 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
https://ift.tt/l241YIB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply