DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आरा में महिला मरीज की मौत के बाद हंगामा:आंख का ऑपरेशन कराने प्राइवेट अस्पताल पहुंची थी, ओटी में बिगड़ी तबीयत; संचालक फरार

आरा में सोमवार को आंख के ऑपरेशन के दौरान प्राइवेट अस्पताल में महिला मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इस दौपार संचालक मौके से फरार हो गया। । देर शाम तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि नहीं हो सकी है। मृतका की पहचान बिहिया थाना क्षेत्र के बुढनावीर गांव निवासी लाल यादव की पत्नी बेबी देवी(40) के तौर पर हुई है। मायका आयर के इचरी गांव में है। पूरा परिवार रोजगार के लिए में उड़ीसा में रहता है। बेबी देवी कुछ दिनों से नेत्र संबंधी समस्या से परेशान थी। इलाज के लिए आरा शहर के बड़ी मठिया मोड़ स्थित प्राइवेट अस्पताल पहुंची थी। डॉ. मणि भूषण ऑपरेशन कर रहे थे। इस दौरान उनकी हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में वहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मेन गेट से बोर्ड हटवा दिया महिला की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए। लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ बढ़ते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इसी बीच संचालक ने मेन गेट से अस्पताल का बोर्ड हटवा दिया। कुछ देर बाद मौके से फरार हो जाने की बात सामने आई। इससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरती गई, जिसके कारण बेबी देवी की जान गई है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस तक पहुंच चुकी है, लेकिन देर शाम तक किसी प्रकार की लिखित शिकायत या प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सदर अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि महिला की मौत किस वजह से हुई, यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।


https://ift.tt/JHB5dmn

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *