जिले में चार नवंबर से शुरू हुए एसआईआर को खत्म करने के अंतिम तिथि चार दिसंबर है। अंतिम तिथि के महत्व दिन बाकी हैं और अभी तक 80 परसेंट डिजिटाइजेशन का काम नहीं हुआ है। ऐसे में 4 दिसंबर तक 9 दिन के भीतर 80% फार्म का डिजिटाइजेशन करना एक चुनौती है। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि वह समय से एसआईआर के काम को पूरा कर लेंगे। 35 लाख 38 हजार को बंट गए फॉर्म
एडीएम फाइनेंस एंड रेवेन्यू डॉ विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में 3538661 मतदाताओं का एसआईआर होना है। सभी को फॉर्म बांटे जा चुके हैं। अब केवल फॉर्म का वापस आना और उनका डिजिटाइज्ड होना बाकी है। सुपरवाइजर व बीएलओ अपना काम कर रहे हैं तय समय पर काम कर लिया जाएगा। बीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी
अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा 215-किदवई नगर विधानसभा में एसआईआर कार्य की प्रगति अत्यंत असंतोषजनक पाई गई। एसीएम (प्रथम) के अनुसार, खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवराजपुर कृपा शंकर यादव के अधीनस्थ सुपरवाइजर और बीएलओ द्वारा मात्र 30.97 प्रतिशत गणना पत्रक ही 24 नवंबर को शाम 6:00 बजे तक ऑनलाइन अपलोड किए गए, जबकि संपूर्ण विधानसभा की उपलब्धि 34.74 प्रतिशत है। कार्य में इस प्रकार की धीमी प्रगति समूची विधानसभा की उपलब्धियों को प्रभावित कर रही है तथा जनपद की रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है।खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवराजपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे स्पष्ट करें कि क्यों न उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही प्रारंभ की जाए। राजनीतिक पार्टियां लगा रहीं आरोप
एसआईआर का काम जहां एक ओर 80% के लगभग बाकी है। वहीं दूसरी और राजनीतिक पार्टियों भी इसमें गड़बड़ियों को लेकर आरोप लगाने लगी हैं। कांग्रेस नगर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने डीएम को ज्ञापन देते हुए बताया कि कांग्रेस के प्रभाव वाले क्षेत्रों में असली वोट काटे जा रहे और फर्जी वोटों को जोड़ा जा रहा है।
https://ift.tt/5SYRkUp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply