मुरादाबाद के गोकुलदास कॉलेज में वर्कशॉप की हुई शुरुआत:15 दिनों तक चलेगी, 50 छात्राओं को दी जाएगी आर्ट और कुकिंग की ट्रेनिंग

मुरादाबाद के गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में चित्रकला और गृह विज्ञान विभाग की संयुक्त कार्यशाला शुरू हुई। यह कार्यशाला 15 से 30 सितंबर तक चलेगी। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. चारू मेहरोत्रा ने किया। इस मौके पर कार्यशाला प्रभारी डॉ. प्रेमलता कश्यप, गृह विज्ञान विभाग से तबस्सुम और मेरठ से आए राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार अनस सुल्तान मौजूद रहे। सभी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यशाला में 50 छात्राएं सीख रही हैं। इनको चित्रकला की विभिन्न विधियां और पाक-कला का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलाकार अनस सुल्तान ने छात्राओं को पेस्टल रंगों की तकनीकों का लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिया। उन्होंने प्राचार्य का पेस्टल रंगों से एक पोर्ट्रेट बनाकर भेंट किया। छात्राओं ने पेस्टल रंगों से आकर्षक कलाकृतियां बनाईं। उन्होंने कलाकार से विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारी ली। चित्रकला विभाग की सेवानिवृत्त शिक्षिका प्रो. पुनीता शर्मा ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की अन्य शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं। इनमें चीफ प्रॉक्टर प्रो. किरण साहू समेत विभिन्न विभागों की प्रोफेसर्स शामिल थीं। छात्र कार्यकारिणी की सदस्याओं मुंतहा, रश्मि प्रजापति, इफरा, छवि और पूर्व छात्रा इकरा अनवर ने कार्यशाला के संचालन में सहयोग दिया।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर