त्योहारों पर चलेगी जोधपुर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन:मुरादाबाद स्टेशन पर भी होगा ठहराव, यात्रियों को मिलेगी राहत
त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन मुरादाबाद स्टेशन पर भी रुकेगी, जिससे मंडल के यात्रियों को अतिरिक्त राहत मिलेगी।रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 04829 जोधपुर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 2 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को किया जाएगा। यह ट्रेन जोधपुर से शाम 4:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11:00 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। मुरादाबाद से यह 11:10 बजे गोरखपुर के लिए आगे बढ़ेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 04830 गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर से 28 नवंबर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को संचालित होगी। यह गोरखपुर से शुक्रवार रात 8:50 बजे रवाना होकर शनिवार सुबह 9:51 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी और 9:56 बजे जोधपुर के लिए अपनी यात्रा जारी रखेगी। यह विशेष ट्रेन मुरादाबाद के अतिरिक्त कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें बरेली, लखनऊ, अयोध्या, गाजियाबाद, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, चुरू, रतनगढ़ और डेगाना शामिल हैं।रेलवे प्रशासन ने बताया कि त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए और उनकी सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply