छात्रा की आय बढ़ाकर दिखाने वाले लेखपाल से जवाब मांगा:मेंहदावल तहसील में दो मामलों की जांच शुरू, एसडीएम ने कमेटी बनाई
संतकबीर नगर के मेंहदावल तहसील में लेखपालों द्वारा की गई गड़बड़ी के दो मामले सामने आए हैं। पहले मामले में लेखपाल ने एक पुरुष आवेदक को महिला बता दिया। दूसरे मामले में एक छात्रा की आय उसके पिता से तीन गुना ज्यादा दिखा दी गई। मेंहदावल विकासखंड के बनकसिया गांव के राहुल श्रीवास्तव ने 24 अगस्त को आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। लेखपाल ने उनका आवेदन यह कहते हुए निरस्त कर दिया कि उनके पति विदेश में नौकरी करते हैं। आय की जानकारी नहीं दी गई है। लेखपाल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा दूसरा मामला छपिया अंगद गांव की छात्रा स्मृति त्रिपाठी का है। लेखपाल ने स्मृति की आय उनके पिता अष्टभुजा त्रिपाठी से अधिक दिखा दी। इन दोनों मामलों का एसडीएम ने संज्ञान लिया है।तहसीलदार अल्पिता वर्मा की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया है। तहसीलदार ने छपिया अंगद के हल्का लेखपाल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply