प्रयागराज में एसआईआर को लेकर लोग परेशान हो रहे हैं। जागरूकता के अभाव में लोग चक्कर काट रहे हैं। हम लोगों के पास लोग जानकारी के लिए पहुंच रहे हैं। यदि यही स्थिति रही तो बड़ी संख्या में इससे लोग वंचित रह जाएंगे। यह कहना है प्रयागराज के वरिष्ठ पार्षद आनंद घल्डियाल व शिवसेवक सिंह का है। पार्षदद्वय ने कहा है कि इसके लिए सरकार को और समय देना चाहिए। चार दिसंबर को समय बढ़ाया जाए ताकि कोई भी छूटने न पाए। आनंद घल्डियाल ने कहा, इस अभियान का प्रचार प्रसार होना चाहिए तो लोगों को इसके बारे में जागरूक करना चाहिए था इसके बाद इसकी शुरूआत होनी चाहिए थी। बीएलओ को फार्म तो दे दिया गया है लेकिन अधिकांश बीएलओ ऐसे हैं जिन्हें यह पता नहीं है कि फार्म किस तरह से भरना है। पार्षद आनंद घल्डियाल ने कहा कि मकानों की नंबरिंग क्रमवार में न होने से मतदाता सूची बहुत उलझी हुई है। ‘मतदाता सूची फार्म का वितरण 96% करने की सूचना गलत’ पार्षद शिवसेवक सिंह कहना है कि बीएलओ द्वारा वार्ड नंबर-69 भारद्वाजपुरम अल्लापुर, वार्ड-61 कर्नलगंज, वार्ड 56 फाफामऊ, वार्ड मेंहदौरी आदि में कुछ बीएलओ द्वारा 25 से 30% फार्म वितरित किए गये हैं। कुछ बीएलओ द्वारा कुछ मोहल्लों में किसी को भी SIR का फार्म वितरण तक नहीं किया गया है जबकि 04 दिसंबर तक फार्म जमा करने को कहा जा रहा है। मतदाता सूची फार्म का वितरण 96% करने की सूचना गलत है। मकान नंबर क्रम से न होने पर परेशानी वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह ने बताया कि सोहबतियाबाग और अल्लापुर के कुछ भाग संख्या में तीन वार्ड के अंदर के मतदाता जुड़े हुए हैं। ऐसे संशोधन मात्र से मतदाता सूची पारदर्शी नहीं बन पायेगी बल्कि और उलझ जायेगी। नये सिरे से मकानों के नंबरिंग क्रमवार बनाकर मतदाता सूची बनाने की मांग की गई है और SIR का फार्म वितरण का काम शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने की मांग की गई है।
https://ift.tt/nwxteZV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply