DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अपनी शादी में 3 घंटे देर से पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा:पूनम से मिलने आधी रात चले जाते थे; रीना रॉय से भी रहा अफेयर

1971 का दौर। भारत-पाक में जंग जारी थी। कर्फ्यू की वजह से रात को बंबई (अब मुंबई) बिल्कुल शांत हो जाती थी। ऐसी ही एक घुप्प रात को शत्रुघ्न सिन्हा अपनी गर्लफ्रेंड पूनम चंदीरमानी से मिलने उनके घर पहुंच गए। उन्होंने तय कर लिया था कि अगर पूनम के घरवालों ने पकड़ लिया, तो भागकर कोर्ट मैरिज कर लेंगे। इधर इंतजार में पूनम भी दरवाजों में तेल डाल रही थीं, ताकि शत्रुघ्न के आने पर ये आवाज न करें। शत्रुघ्न बताते हैं, ‘उस रात क्या होगा, इसके बारे में मैंने बहुत सोचा था, लेकिन जब पूनम से मिला, तो सबसे पहले उन्होंने इतना इंतजार कराने के लिए हल्का थप्पड़ मार दिया।’ दैनिक भास्कर की इलेक्शन सीरीज ‘लव स्टोरी’ के छठे एपिसोड में आज कहानी एक्टर और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम की… कहानी में 6 साल पीछे चलते हैं। 1965 में जून की कोई तारीख थी। पटना रेलवे स्टेशन पर 19 साल के शत्रुघ्न सिन्हा बंबई जाने वाली ट्रेन में सवार हुए। उनका एडमिशन पुणे के चर्चित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) में हो गया था। अपनी सीट पर बैठते ही शत्रुघ्न सिन्हा की नजर सामने स्कर्ट पहनी एक सुंदर लड़की पर पड़ी। वह अपने परिवार के साथ एक शादी में पटना आई थी और वापस बंबई लौट रही थी। लेखक भारती एस. प्रधान की किताब, ‘एनिथिंग बट खामोश: द शत्रुघ्न सिन्हा बायोग्राफी’ में शत्रुघ्न बताते हैं, ‘पूनम को देखते ही मैं उनकी खूबसूरती का कायल हो गया था। मैंने देखा कि वे रो रही थीं। शायद उनके साथ आई बुआ ने उन्हें डांटा होगा। मैं भी घर छोड़कर जा रहा था, इसलिए रुआंसा था।’ शत्रुघ्न अब पूनम से बातचीत की जुगत भिड़ाने लगे। शत्रुघ्न बताते हैं, ‘प्रोमी (पूनम का निक नेम) को रोते हुए देख, जिंदगी में पहली बार मैंने एक फिल्मी डायलॉग पर्ची पर लिखा- ‘इतने सुंदर चेहरे पर आंखों में आंसू अच्छे नहीं लगते। रोना नहीं।’ और इसे उस समय की फेमस माधुरी मैगजीन में रखकर दे दिया। मुझे लगा था कि ऐसा करने से वो मुझे हीरो समझेंगी, लेकिन उन्होंने तो मैगजीन ही खिड़की से बाहर फेंक दी।’ इसके बाद शत्रुघ्न की पूनम से बात करने की हिम्मत नहीं हुई। हालांकि, वो इस बात से मन ही मन खुश हो रहे थे कि पूनम ने मैगजीन में चिट्ठी देने वाली बात अपनी बुआ को नहीं बताई। पूनम ने पलटकर नहीं देखा, लेकिन बुआ ने घर का एड्रेस दे दिया कल्याण स्टेशन पहुंचकर, पूनम अपने घर के लिए निकल गईं और शत्रुघ्न FTII, पुणे के लिए दूसरी ट्रेन पकड़ने। ‘एनिथिंग बट खामोश’ में शत्रुघ्न बताते हैं, ‘मुझे लगा था कि जाते हुए वह पलटकर मुझे जरूर देखेगी, जैसा फिल्मों में होता है, लेकिन शायद वह ‘मुड़-मुड़ कर न देख मुड़-मुड़ के’ गाने से प्रभावित थी, क्योंकि उसने एक बार भी पलटकर नहीं देखा।’ दो दिनों के सफर के दौरान पूनम ने भले ही भाव न दिया हो, लेकिन शत्रुघ्न ने उनकी बुआ का भरोसा जीत लिया था। इसलिए जाते वक्त बुआ ने अपने घर का पता दे दिया और घर आने का न्योता भी। दरअसल, पूनम की बुआ के कोई बच्चे नहीं थे, इसलिए उन्होंने अपने भाई से पूनम को गोद ले लिया था। वह उन्हीं के साथ रहती थीं। 3 साल बाद 1968 में पूनम ‘मिस यंग इंडिया’ बन गईं, लेकिन शत्रुघ्न अभी भी एक स्ट्रगलिंग एक्टर ही थे। पूनम को फिल्मों के ऑफर भी आने लगे। पूनम के मिस इंडिया बनने के बाद सिन्हा उनके घर भी गए, लेकिन वो घर पर नहीं मिलीं। कुछ दिनों बाद शत्रुघ्न काम ढूंढने अंधेरी के एक फिल्म स्टूडियो पहुंचे। उस दिन वहां बहुत भीड़ लगी थी। कोई नई फिल्म शुरू होने वाली थी, इसलिए मीडिया के लोग भी थे। सिन्हा भी उसी भीड़ में शामिल हो गए। थोड़ी देर बाद, एक लड़की शत्रुघ्न से टकराई और बोली ‘आई एम वेरी सॉरी।’ दोनों ने एक-दूसरे को पहचान लिया और बातें करने लगे। वो लड़की उस फिल्म की हीरोइन पूनम चंदीरमानी थी। शत्रुघ्न के मुताबिक, ‘किसी फिल्म की हीरोइन का इस तरह एक स्ट्रगलिंग एक्टर से बात करना बड़ी बात थी। इससे मुझे बहुत खुशी हुई। मैंने पूनम और अपने बीच एक जुड़ाव महसूस किया।’ शूटिंग के दौरान बाथरूम में बंद हुए पूनम-शत्रुघ्न, बुआ ने साथ फिल्में करने से मना किया 1970 के दशक में शत्रुघ्न को भी फिल्में मिलना शुरू हो गईं और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल चुकी थी। 1971 में पूनम और शत्रुघ्न सिन्हा की फिल्म ‘धरती की गोद में’ आई। हालांकि, इसमें पूनम हीरोइन और शत्रुघ्न विलेन के किरदार में थे। आगरा में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भीड़ ने हंगामा कर दिया था। लोग पत्थर तक फेंकने लगे थे। इस भगदड़ से बचने के लिए पूनम और शत्रुघ्न एक ही बाथरूम में बंद हो गए थे। धीरे-धीरे पूनम और शत्रुघ्न के अफेयर की बातें होने लगीं, तो पूनम की बुआ को बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसलिए जब पूनम और शत्रुघ्न को साथ में एक और फिल्म ऑफर हुई, तो उनकी बुआ ने साफ इनकार कर दिया। पूनम की बुआ उन्हें शत्रुघ्न सिन्हा से मिलने नहीं दे रही थीं और उनकी शादी के लिए सिंधी लड़के तलाशे जा रहे थे, लेकिन अपने दोस्तों और घर में काम करने वाले स्टाफ की मदद से दोनों छिपकर मिल लिया करते थे। शत्रुघ्न फिल्म थिएटर में अपना मुंह ढक कर और काले चश्मे पहनकर पूनम से मिलने जाते। पूनम भी किसी तरह थिएटर आ जातीं। दोनों एक दूसरे को चिट्ठियां लिखते। इस समय तक शत्रुघ्न ने अपनी मां और चचेरी बहन अन्नपूर्णा को भी उनके और पूनम के रिश्ते के बारे में बता दिया था। शत्रुघ्न सिन्हा को सांवला कहकर बुआ ने रिश्ता ठुकराया जब शत्रुघ्न सिन्हा की फिल्में हिट होने लगीं, तो उन्हें लगा कि अब बुआ शादी के लिए मान जाएंगी। उन्होंने अपने बड़े भाई राम और प्रोड्यूसर एन. एन. सिप्पी को रिश्ता मांगने भेजा। एन. एन. सिप्पी को भेजने की वजह यह थी कि वह भी पूनम की तरह सिंधी थे। हालांकि, पूनम की बुआ ने यह कहकर रिश्ता ठुकरा दिया कि अपने भाई को देखो और मेरी बेटी को देखो। मेरी बेटी इतनी गोरी और सुंदर है कि अगर दोनों की कलर फोटो भी ली जाए तो वह ब्लैक एंड व्हाइट आए। सिन्हा की फिल्मों की सफलता के बाद उन्हें चाहने वालों की गिनती बढ़ती जा रही थी। इसी बीच उनकी जिंदगी में एक दूसरी एक्ट्रेस आईं- रीना रॉय। पूनम की बुआ शादी को तैयार हुईं, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी एक बार एक शादी समारोह में पूनम अपनी बुआ के साथ पहुंची थीं। शत्रुघ्न भी यहां आए हुए थे। इस समय तक शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड में बड़े स्टार बन चुके थे। सिन्हा ने पूरी शादी में पूनम और उनकी बुआ का खूब ध्यान रखा। कार्यक्रम खत्म होने के बाद अपनी गाड़ी में खुद ड्राइव करके घर भी छोड़ने गए। करियर के इतने ऊंचे मकाम पर भी शत्रुघ्न का सम्मानजनक व्यवहार बुआ को भा गया। उन्होंने 1973 में आई ‘सबक’ फिल्म में पूनम को शत्रुघ्न के साथ काम करने से भी नहीं रोका। इधर धीरे-धीरे बॉलीवुड की सफलता और लड़कियों से मिलता अटेंशन, शत्रुघ्न के सिर चढ़ने लगा था। अब वह दोस्तों के साथ शराब भी पीने लगे थे। एनिथिंग बट खामोश में सिन्हा खुद मानते हैं, ‘मैं संगत, स्टारडम और अटेंशन के चक्कर में बहक गया था।’ रीना रॉय से उनकी नजदीकी इतनी बढ़ गई थी कि बुआ के शादी के लिए राजी होने के बावजूद उन्होंने पूनम से सारे रिश्ते खत्म कर दिए। ‘सबक’ की शूटिंग के दौरान भी दोनों एक-दूसरे से बातचीत नहीं करते थे। शत्रुघ्न बताते हैं, सबक के दौरान मैंने प्रोमी से रिश्ता तोड़ दिया था। वह मेरे लिए कुछ ज्यादा ही अच्छी थी। वह मुझसे बेहतर डिजर्व करती थी। तीन साल तक शत्रुघ्न और पूनम के बीच कोई बातचीत ही नहीं हुई। ब्रेकअप के बाद भी पूनम शत्रुघ्न सिन्हा की मां के लगातार संपर्क में थीं। वो हर दिन शत्रुघ्न के घर फोन करके उनके स्टाफ से शत्रुघ्न का हाल पूछतीं, उनके खाने और दवा की याद दिलातीं। ‘एनिथिंग बट खामोश’ में शत्रुघ्न सिन्हा बताते हैं, ‘उन दिनों प्रोमी बहुत रोती थी। उनका वजन भी कम हो गया था। वह शाकाहारी बन गई थीं और भगवान में उनकी आस्था बढ़ गई थी।’ रामायण के टैरेस पर पूनम को शादी के लिए प्रपोज किया फिल्म इंडस्ट्री पूनम और रीना दोनों अभिनेत्रियों की साइलेंट लड़ाई देख रही थी। एक बार पूनम ‘S’ लेटर लिखी नोजपिन पहनकर किसी इवेंट में दिखीं, तो एक बार रीना रॉय भी दोनों तरफ ‘SS’ लिखे सनग्लास पहने दिखाई दीं। 1980 में एक दिन पूनम और उनकी बुआ शत्रुघ्न सिन्हा के बंगले रामायण में उनकी मां से मिलने पहुंचे। सुबह 11 बजे से शाम के 7 बजे तक तीनों बातें करती रहीं। शत्रुघ्न को कोई अंदाजा नहीं था कि आखिर चल क्या रहा है। शाम को पूनम और बुआ वापस लौट गईं, तो मां ने शत्रुघ्न से सिर्फ एक सवाल किया- वह मेरे लिए ज्यादा ही अच्छी है का क्या मतलब है?’ मां की दखलअंदाजी के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम से शादी करने का फैसला कर लिया। उन्होंने पूनम से पूछा, ‘जो कुछ हुआ, उसके बाद भी क्या तुम मुझसे शादी करोगी?’ इस पर पूनम ने कहा, ‘अगर आप मुझे ठीक तरह से प्रपोज करते हैं, तो मैं जवाब दूंगी।’ इसके बाद सिन्हा ने पूनम को रामायण के टैरेस पर घुटनों के बल बैठकर शादी के लिए प्रपोज किया, जिसे पूनम ने स्वीकार कर लिया। शादी के बाद भी रीना रॉय से अफेयर, सब जानते हुए भी बर्दाश्त करती रहीं पूनम उस समय रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा के अफेयर के खूब चर्चे थे। ऐसे में उनके पूनम से शादी के फैसले ने सभी को चौंका दिया। शत्रुघ्न ने अपने दोस्त डॉ. उपेंद्र को पूनम से शादी करने की वजह बताई थी। उनके मुताबिक, ‘शत्रुघ्न ने मुझे बताया था कि रीना उनसे प्यार करती हैं, लेकिन पूनम उनकी पूजा करती हैं।’ जब शत्रुघ्न के दोस्त मुंबई में उनकी और पूनम की शादी के कार्ड बांट रहे थे, तब शत्रुघ्न लंदन में रीना रॉय के साथ स्टेज शो कर रहे थे। शादी के दो दिन पहले तक वे लंदन में ही थे। एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने बताया था, ‘मैं अपनी शादी में तीन घंटे लेट पहुंचा था। पूनम को लग रहा था कि मैं शादी से पीछे तो नहीं हट गया…’ शादी के बाद भी रीना रॉय के साथ शत्रुघ्न सिन्हा के संबंध खत्म नहीं हुए। एनिथिंग बट खामोश के मुताबिक, ‘शादी के बाद भी सिन्हा कई सालों तक रीना से मिला-जुला करते थे। पूनम भी यह बात जानती थीं।’ शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वे और रीना 7 साल रिलेशनशिप में थे। एक समय तो ऐसा आया था जब शत्रुघ्न सिन्हा के बड़े भाई राम ने उन्हें रीना से दूसरी शादी करने के लिए कह दिया था। हालांकि, सिन्हा ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया। बाद में रीना ने 1983 में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली और पाकिस्तान चली गईं। उनकी शादी ज्यादा दिन नहीं चली और 1992 में रीना तलाक लेकर भारत लौट आईं। उन दिनों यह बात खूब चली थी कि रीना को उनकी बेटी की कस्टडी दिलाने और भारत वापस लाने में शत्रुघ्न सिन्हा ने खूब मदद की थी। इस सब के बाद भी शत्रुघ्न और पूनम की शादी को 35 साल हो गए। और इन 35 सालों में वे एक सुखी कपल की तरह ही रहे। शत्रुघ्न सिन्हा के मुताबिक पूनम के सपोर्ट की वजह से ही वे अपने फिल्मी और पॉलिटिकल करियर की ओर ध्यान दे पाए। एनिथिंग बट खामोश में वे बताते हैं, ‘यह सच है कि बहुत सी हीरोइनों से मेरी नजदीकियां थीं। उस समय मैंने पूनम को बहुत दुख पहुंचाया। इसके लिए मैं हमेशा शर्मिंदा रहूंगा।’ शत्रुघ्न ने BJP, तो पूनम ने सपा से राजनीति शुरू की शादी के 11 साल बाद 1991 में शत्रुघ्न सिन्हा राजनीति में आए। उन्होंने पटना साहिब से BJP के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। 1996 और 1998 में फिर चुनाव लड़ा, लेकिन इस बार उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। 2000 में राज्यसभा गए। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे। 2009 और 2014 में फिर पटना से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की, लेकिन इसके बाद सिन्हा और BJP में दूरियां पैदा हो गईं। 2019 में वे कांग्रेस में शामिल हुए। इसी समय पूनम की भी राजनीति में एंट्री हुई और उन्होंने समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली। शत्रुघ्न पटना से तो पूनम लखनऊ से चुनाव लड़ीं, लेकिन दोनों की हार हुई। इसके बाद 2022 में सिन्हा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए और अब बंगाल के आसनसोल से लोकसभा सांसद हैं। उनकी राजनीति का केंद्र भी अब बंगाल हो गया है। ———- दैनिक भास्कर की इलेक्शन सीरीज ‘लव स्टोरी’ के सातवें एपिसोड में कल यानी 11 सितंबर को पढ़िए कहानी बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री की… ———- लव स्टोरी सीरीज के ये एपिसोड्स भी पढ़िए… एपिसोड-2 जब प्यार में नीतीश कुमार ने आधी रात दौड़ाई बाइक: साथ रहने के लिए दिल्ली में पत्नी की नौकरी लगवाई, विवाद हुआ तो लालू को लिखी चिट्ठी एपिसोड-3 शादीशुदा रामविलास को 12 साल छोटी एयरहोस्टेस से प्यार:प्रेमिका की जिद पर सिगरेट-शराब छोड़ी, सदन में मजाक उड़ा- ‘पासवान को दो फल मिले’


https://ift.tt/PWj3eFy

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *