सीसीएसयू में दीक्षांत से पहले तैयारियां जोरो पर:कुलपति – छात्र गोल्ड मेडल मिलने को उत्साहित, देश और प्रदेश में विवी का नाम रोशन करें
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) में 22 सितंबर को होने वाले 37वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। विवि कैंपस में सफाई, पेंटिंग और सजावटों की व्यवस्थाओं को लेकर विभाग सक्रिय हो गए हैं। बारिश के बाद कैंपस की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि समारोह में आने वाले मेहमानों को बेहतर माहौल मिले। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने बताया कि दीक्षोत्सव को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह है। इस अवसर पर 41 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था, जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया है। कुलपति ने कहा कि “हमारा संदेश स्कूलों, शहर और गांव-गांव तक गया है। छात्र गोल्ड मेडल मिलने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।” समारोह की अध्यक्षता करने के लिए राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल विश्वविद्यालय आएंगी। उनके स्वागत के लिए उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी मौजूद रहेंगे। कुलसचिव अनिल कुमार यादव ने बताया कि विवि अपने स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर रहा है। उन्होंने कहा, “बच्चे अच्छा काम कर रहे हैं और हम चाहते हैं कि वे देश और प्रदेश में विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें।”
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply