DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पहले गोलियां चलीं फिर पूरा गांव दौड़ा:एक घंटे तक पीटते रहे, हथियार छीने और मार दिया; पटना में ट्रिपल मर्डर की आंखों देखी

‘मैं वहीं खड़ा था डोमनचक के मंदिर वाले मोड़ पर। शाम के करीब 5 बज रहे थे। अचान दो बाइक सवार आए और कारोबारी अशरफी पर पिस्टल तानकर गोलियां चलाने लगे। देखते-देखते दस बारह फायर उनके ऊपर कर दिए। करोबारी वहीं पर गिर पड़े, ऐसा लगा जैसे कोई बड़ा हमला हो गया हो। कुछ देर में ही कारोबारी की मौत हो गई और चारों तरफ अफरा तफरी मच गई, भीड़ उग्र हुई और तीन लाशें बिछ गईं।’ ये कहना है घटना के स्थल पर मौजूद राजेश का। राजेश ने बिना कैमरे पर आए पूरा घटनाक्रम बताया। कैसे वहां अचानक फायरिंग शुरू हुई, कैसे पब्लिक उग्र हो गई और बदमाशों को पीटकर मार डाला। पढ़िए रिपोर्ट..। घटना स्थल पर मौजूद राजेश बताते हैं, रोज की तरह लोगों का सामान्य आवागमन था, आसपास सब दुकानें लगी हुई थीं। अशरफी लाल भी अपनी मार्केट के बाहर ही प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठकर मोबाइल देख रहे थे। तभी अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी। मुझे लगा कि किसी ने पटाखा फोड़ा होगा, लेकिन कुछ सेकेंड में दूसरा… तीसरा… चौथा…पांचवां फायर हुआ। जैसे मैं वहां पहुंचा दो देखा दो लड़के ताबड़तोड़ गोली चला रहे थे। डायलॉग मार रहे थे, ‘गिरा दीजिए… खत्म कर देना है ‘ और 12 से ज्यादा गोलियां दाग दी गईं।’ पहले 2 तस्वीरें देखिए…. भागने के दौरान कीचड़ में फंसी अपराधियों की बाइक राजेश कुमार, जो पास ही ठेला लगाते हैं, बताते हैं, हम भागे तो देखा, दो लड़के बाइक से आए थे। इतनी गोली चलाई कि अशरफी बाबू खड़े होने की कोशिश भी नहीं कर सके। उन्हें छह गोलियां लगी थीं-छाती, पेट और कंधे में।” थोड़ी देर में लोग जमा होने लगे, फिर एक दो हवाई फायरिंग हुई। इस भीड़ में कुछ लोग चिल्लाए भागो-भागो गोली चल रही है, अपराधियों को लगा कि वो आराम से निकल जाएंगे।” ‘लेकिन कुछ लोग अचानक आक्रोशित होकर अपराधियों की ओर दौड़ पड़े, बदमाश दहशत फैलाकर बाइक घुमाकर और रेलवे स्टेशन की तरफ भागे, लेकिन यहां गांववालों ने एक-दूसरे की आवाज सुनी और बस पकड़ो पकड़ो चिल्लाते हुए पीछा शुरू कर दिया। 40 से 50 लोग एकदम से बदमाशों के पीछे पड़ गए। बदमाशों ने भीड़ को देखकर कई गालियां दीं और हवा में फायर करने लगे, ताकि भीड़ हट जाए पर भीड़ और उग्र हो गई। कुछ दूर भागने के बाद बाइक कीचड़ में फंस गई। लड़के गिर पड़े। दो लड़कों को अलग-अलग पकड़ लिया गया। अब गांववालों ने जमकर पीटना शुरू कर दिया। एक को बिजली के खंभे की तरफ खींच ले गए और दूसरे को रोड पर ही मारा। दोनों के हाथों से पिस्टल छीन ली। ईंट, भाला, गड़ासे करीब एक घंटे तक जमकर हमला किया। पहले सिर पर मारा गया। फिर टांगों पर।’ दोनों गिड़गिड़ाते रहे पर लोग नहीं माने, जान से मार दिया लोग बताते हैं, करीब एक घंटे तक गांव वालों ने उन दोनों को बुरी तरह पीटा। दोनों हाथ जोड़कर माफी मांग रहे थे, चिल्लाते हुए बोले-माफ कर दो, लेकिन लोगों में गुस्सा इतना ज्यादा था कि तब तक पीटते रहे जब तक दोनों मर नहीं गए। कुछ देर में ही पुलिस के सायरन सुनाई दी। पुलिस के पहुंचने के बाद बॉडी उठाने की कोशिश हुई, लेकिन लोगों ने बॉडी तक उठाने नहीं दी। पुलिस ने काफी समझाकर लोगों को शांत किया।’ देर रात लोग घरों की ओर भागे रोड पर सिर्फ पुलिस जब दोनों अपराधियों की मौत हो गई, उसके बाद आसपास के लोग वहां से निकल गए। अब पूरे गांव में पुलिस तैनात है, अशरफी की मार्केट और उसके आस पास फोर्स लगी हुई है। पूरे मामले में जमीन का विवाद बताया जा रहा है। अशरफी की एक मार्केट है और कुछ बसें चलती हैं। पूरी घटना के बाद हमारी मुलाकात अशरफी के पोते से हुई। दरवाजे पर बैठे थे, तभी बदमाशों ने गोली मारी अशरफी राय के पोते उदित कुमार ने बताया कि दादा दरवाजे पर बैठे थे। तभी दो बदमाश पहुंचा और ताबड़तोड़ गोली मारकर भागने लगा। मंदिर के पास लोगों की भीड़ देख बदमाश बाइक छोड़ पैदल भागने लगा। हमलोग दादा को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका एक कम्युनिटी हॉल है और चार बस चलती है। घर में बोला जा रहा है जमीन विवाद था, लेकिन यह क्लियर नहीं है। सिटी SP पूर्वी बोले- पुलिस को CCTV फुटेज से क्लू मिले हैं सिटी SP पूर्वी परिचय कुमार ने बताया, ‘कारोबारी अपने घर के बाहर बैठे थे। बाइक से 2 अपराधी आए और गोली मारकर भागने लगे। भीड़ ने अपराधियों को घेर लिया और उनकी पिटाई कर दी। दोनों की मौके पर मौत हो गई। कारोबारी को अस्पताल लेकर आए थे, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हमें CCTV फुटेज भी मिले हैं। हम उसकी जांच कर रहे हैं। अभी शुरुआती जांच है घटना क्यों हुई उसके बारे में साफ बताना संभव नहीं है। जांच जारी है।’ एक दूसरे से 20 फीट दूर पड़े मिले बदमाशों के शव पुलिस के गांव में पहुंचते ही सन्नाटा पसर गया। हत्या के बाद लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं। दोनों अपराधियों की बॉडी एक दूसरे से 20 फीट की दूरी पर मिली है। इससे ये समझा जा रहा है कि भीड़ ने दोनों को अलग-अलग पकड़कर पीटा है। दोनों के शरीर पर चोट के कई निशान हैं। सिर कूच दिया गया है। हाथ-पैर पर भी कई कट लगे हैं। भाले और गड़ासे से हमले के निशान हैं।


https://ift.tt/MSq8QBz

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *