DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पंचायतों में विवाह भवन निर्माण हेतु जमीन संबंधी जानकारी एक सप्ताह के अंदर दें : डीएम

बैठक में भाग लेते डीएम एवं अन्य। भास्कर न्यूज |सहरसा सोमवार को विकास भवन के सभागार में डीएम दीपेश कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने विभाग की बारी बारी से समीक्षा की एवं लंबित कार्यों को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य रूप से विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में बनने वाले भवनों के लिए जमीन उपलब्धता की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। सभी अंचलाधिकारी को जमीन उपलब्ध कराने के लिए पूर्व में पत्राचार किया गया था, उसकी अद्यतन स्थिति क्या है, इस पर चर्चा की गई एवं सभी को प्रतिवेदन अविलंब समर्पित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कहा गया कि सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में विवाह भवन का निर्माण होना है। इसके लिए सरकारी जमीन के अधिग्रहण एवं जमीन उपलब्धता की अद्यतन स्थिति के संबंध में जानकारी एक सप्ताह के अंदर जिला पंचायती राज पदाधिकारी को देने के लिए कहा गया। सीडब्ल्यूजेसी एवं एमजेसी पर एक सप्ताह में कार्रवाई कर विधि शाखा को सभी प्रकार की सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।बैठक में अनुपस्थित रहने पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सहरसा, आरडब्ल्यूडी सहरसा के कार्यपालक अभियंता एवं सिमरी बख्तियारपुर के एलईएओ से स्पष्टीकरण पूछा गया। इस बैठक में अपर समाहर्ता निशांत कुमार,नगर निगम के आयुक्त प्रभात कुमार झा, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक राजीव रंजन, डीआरडीए के निदेशक वैभव कुमार सहित सभी बीडीओ एवं शामिल हुए ।


https://ift.tt/eGrgVwd

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *