भास्कर न्यूज |सहरसा नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर 26 नंवबर को कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता ने जिले के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभी प्राचार्य एवं प्रभारी प्राचार्य को पत्र जारी किया है। उन्हांेने कहा कि कार्यक्रम के दौरान विद्यालय भवनों पर मद्यनिषेध का स्लोगन पोस्टर बैनर अंकित कराया जाना, प्रभात फेरी निकालकर मद्य निषेध के प्रति जागरूकता पैदा करने की व्यवस्था करना, जिला स्तर पर मद्य निषेध से संबंधित निबंध लेखन वाद विवाद एवं अन्य प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाना है। जिला में सार्वजनिक स्थलों पर मद्य निषेध से संबंधित नुक्कड़ नाटक तथा स्लोगन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाना है। उन्हांेने कहा कि विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित कर विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कर सफल छात्राओं का चयन करते हुए ससमय डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। डीपीओ माध्यमिक शिक्षा ने जिला स्कूल, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, मनोहर उच्च विद्यालय, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय पूरब बाजार ,अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च विद्यालय जेल कॉलोनी और रूपवती कन्या उच्च विद्यालय के प्राचार्य से कहा है कि 26 नवंबर 2025 के पूर्वाह्न 7:00 बजे जिला पदाधिकारी सहरसा के प्रांगण से शंकर चौक तक प्रभार फेरी कार्यक्रम किया जाना है।
https://ift.tt/BiXcnt9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply