भास्कर न्यूज| पूर्णिया आगामी 13 दिसंबर को जिला व्यवहार न्यायालय के साथ-साथ बनमनखी, धमदाहा एवं बायसी अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में साल के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है। जिसमें ग्राम कचहरी से संबंधित अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार कन्हैया जी चौधरी के निर्देश पर सोमवार को जिले के सभी थानाध्यक्ष के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुनील कुमार ने की। बैठक के दौरान प्राधिकार के सचिव थानाध्यक्षों से कहा कि 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए तैयार नोटिस जो सभी थाना को प्राप्त करा दिया गया है। उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को प्री-लोक अदालत बैठक की तिथि से पूर्व सभी नोटिस को तामिला करवाने का निर्देश दिया । साथ ही साथ तामिला रिपोर्ट जिला विधिक सेवा प्राधिकार को भेजने को कहा। शमनीय मामलों में पक्षकारों को स्थानीय स्तर पर समझौता के लिए लोक अदालत में वाद निपटारा के लिए प्रेरित करने को कहा। बैठक में जिले के विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
https://ift.tt/4thqfNi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply