DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मोतीझील में आज चलेगा गुरु का अटूट लंगर:शहीदी पर्व पर सुबह से शुरू होंगे शबद कीर्तन, KDA पार्किंग में खड़े होंगे वाहन; रहेगा डायवर्जन

इंसानियत और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले गुरु तेग बहादुर के शहीदी पर्व का मंगलवार को समापन होगा। सुबह 6 बजे से शबद कीर्तन शुरू हो जाएंगे, जो देर शाम तक जारी रहेंगे। इसके साथ ही मोतीझील मैदान में गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा। श्री गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में तीन दिन का शहीदी पर्व मनाया जा रहा है, जिसका समापन भी मंगलवार को हो जाएगा। दोपहर 12 बजे से गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा, जो अटूट रूप से देर शाम तक जारी रहेगा। इसकी तैयारियों के लिए सिख संगत सोमवार से ही जुटी है। मोतीझील लॉन से लेकर संगत के घर तक में तैयारियां की जा रही हैं।
हिंदू धर्म की रक्षा के लिए दिया था बलिदान श्रीगुरु सिंह सभा के महासचिव गुरविंदर सिंह वासु प्रिंस ने बताया कि गुरु साहिब तेग बहादुरजी ने हिंदू धर्म और इंसानियत की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। मुगलों ने उनके ऊपर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया था, लेकिन वह उनके जुल्मों के आगे नहीं झुके। कश्मीरी पंडितों की रक्षा करते हुए उन्होंने अपनी शहादत दे दी। उनके इसी बलिदान की याद में हर साल शहीदी पर्व मनाया जाता है। इस बार उनका 350वां शहीदी पर्व मनाया जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी अटूट लंगर चलेगा। लेकिन इस बार पिछले सालों की तुलना में दुगनी संगत के लिए तैयारियां की गई हैं। लगभग 5 लाख लोग लंगर में शामिल होकर प्रसाद छकेंगे। शहीदी पर्व के लिए रहेगा शहर में डायवर्जन गुरु तेग बहादुर सिंह के शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में होने वाले लंगर को देखते हुए यातायात पुलिस ने शहर में रूट डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था की है। जिससे कि लोगों को परेशानी न हो और बेहतर तरीके से गुरु पर्व को संपन्न कराया जा सके। अशोक नगर चौराहा से मोतीझील होकर रॉयल क्लिफ होटल की तरफ जाने वाला यातायात अशोक नगर चौराहा व मोतीझील की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात अशोक नगर चौराहे से हर्षनगर तिराहा होकर डायवर्ट किया जाएगा। मोतीझील मेट्रो स्टेशन और रॉयल क्लिफ होटल से मातीझील होकर अशोक नगर चौराहा की तरफ जाने वाला यातायात मोतीझील की ओर नहीं जाएगा। यह यातायात गोल चौराहा से डायवर्ट किया जाएगा और लोग अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। केडीए गेट के पास पार्क होंगे वाहन गुरु पर्व में आने वाले सैकड़ों वाहनों को देखते हुए यातायात पुलिस की ओर से पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। केडीए के पास बनी पार्किंग में वाहनों को खड़ा कराया जाएगा। जिससे कि लोग सुविधा के साथ वाहनों को पार्क करके लंगर में शामिल हो सकेंगे। वहीं किसी तरह की असुविधा होने पर आमजन ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर 9305104340 और ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9305104387 पर संपर्क कर सकते हैं।


https://ift.tt/AIKQFnW

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *