DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

भास्कर अपडेट्स:इंडिया गेट पर प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन, पेपर स्प्रे के इस्तेमाल से 4 पुलिसकर्मी घायल

दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ रविवार को इंडिया गेट पर हुए प्रदर्शन के दौरान हालात अचानक बिगड़ गए। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को हटाने के दौरान कुछ लोगों ने उन पर पेपर स्प्रे (चिली स्प्रे) कर दिया। इसमें 3-4 पुलिसकर्मी घायल हुए और उन्हें RML अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, प्रदर्शनकारी इंडिया गेट के पास जमा थे और हवा की खराब गुणवत्ता पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इसी बीच कुछ लोग C-हैक्सागन तक पहुंच गए, बैरिकेड तोड़ दिए और सड़क पर बैठ गए, जिससे एम्बुलेंस और मेडिकल वाहनों का रास्ता रुक गया। पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ आक्रामक हो गई। जब पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की, तभी कुछ प्रदर्शनकारियों ने पेपर स्प्रे का इस्तेमाल कर दिया। इसके बाद सभी प्रदर्शनकारियों को इलाके से हटाकर ट्रैफिक सामान्य किया गया। आज की अन्य बड़ी खबरें… दिल्ली में 262 करोड़ रुपए की 328 किलो ड्रग पकड़ी गई, दो लोग गिरफ्तार दिल्ली पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की संयुक्त टीम ने राजधानी में एक बड़े ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया है। टीम ने 328 किलो मेथामफेटामाइन जब्त की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 262 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस ऑपरेशन की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ड्रग्स के खिलाफ तेज और सख्त अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि “टॉप-टू-बॉटम और बॉटम-टू-टॉप” दोनों तरीकों से जांच चल रही है, जिससे लगातार बड़ी कामयाबियां मिल रही हैं। शाह ने इसे मल्टी-एजेंसी कोआर्डिनेशन का बेहतरीन उदाहरण बताया और कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के ड्रग-फ्री इंडिया के विजन की दिशा में बड़ा कदम है। दिल्ली में अफगान नागरिक चरस के साथ अरेस्ट, बिना वीजा के 10 साल से रह रहा था दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में एक अफगान नागरिक को 215 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए शख्स की पहचान नजीब अहमद के रूप में हुई है। वह 2014 में भारत आया था। 2015 में उसका वीजा खत्म होने के बाद भी यहीं रुका रहा। वह साउथईस्ट दिल्ली के कुछ इलाकों में ड्रग्स सप्लाई कर रहा था। हालांकि उसका कोई पिछला क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। तमिलनाडु के सुलूर एयर बेस लाया गया विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर; दुबई एयर शो में हुई थी मौत
दुबई एयर शो में मारे गए विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर रविवार को कोयंबटूर एयरबेस पहुंचा। कोयंबटूर के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर पवनकुमार जी गिरियप्पनवर ने पास के सुलूर में एयर फोर्स स्टेशन पर सयाल को श्रद्धांजलि दी। हिमाचल प्रदेश के रहने वाले स्याल की शुक्रवार (21 नवंबर) को दुबई एयर शो में हवाई प्रदर्शन के दौरान स्वदेशी मल्टी-रोल लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA), तेजस के क्रैश होने से मौत हो गई थी। क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 24 नवंबर को सुनवाई करेगा
सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सोनम वांगचुक की पत्नी की उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें उन्होंने क्लाइमेट एक्टिविस्ट की सख्त नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत हिरासत को गैर-कानूनी और उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने वाला मनमाना काम बताया है। कोर्ट ने 29 अक्टूबर को वांगचुक की पत्नी गीतांजलि जे अंगमो की बदली हुई याचिका पर केंद्र और लद्दाख प्रशासन से जवाब मांगा था। पुणे पुलिस ने मध्य प्रदेश में अवैध हथियार निर्माण-तस्कर रैकेट को पकड़ा, 36 हिरासत में, हथियारों का जखीरा जब्त महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के उमरती गांव में चल रहे एक बड़े अंतर-राज्यीय अवैध हथियार निर्माण और तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने बताया कि इस गिरोह ने 36 लोगों को हिरासत में लिया है और हथियारों का एक बड़ा जखीरा जब्त किया है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पुणे पुलिस ने पिछले तीन हफ्तों में कई पिस्टल जब्त होने के बाद कार्रवाई शुरू की है। इन पिस्टल की सप्लाई मध्य प्रदेश से जुड़ी हुई थी। पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस के साथ संयुक्त रूप से चलाए गए इस अभियान के दौरान, 50 भट्टियां नष्ट कर दी गईं, जहां अवैध रूप से हथियार बनाए जा रहे थे। जम्मू-कश्मीर LG की आज हाई लेवल मीटिंग, दिल्ली ब्लास्ट के बाद के हालात की समीक्षा करेंगे जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रविवार को जम्मू में एक हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग करेंगे। इसमें दिल्ली ब्लास्ट के बाद की स्थिति की समीक्षा की जाएगी और सुरक्षाबलों की सर्दियों की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि उपराज्यपाल के साथ बैठक में पुलिस, सेना, सीआरपीएफ, खुफिया एजेंसियों के सीनियर अधिकारी शामिल होंगे। सूत्रों ने यह भी बताया कि सिन्हा जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर स्थिति की समीक्षा करेंगे। सुरक्षाबलों को LoC और भीतरी इलाकों में कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया जाएगा ताकि केंद्र शासित प्रदेश में शांति और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वाले राष्ट्र-विरोधी तत्वों को रोका जा सके। दिल्ली पुलिस ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत सड़क मरम्मत कार्य को लेकर 22-23 नवंबर को मोतीलाल नेहरू मार्ग और 24-25 नवंबर को दारा शिकोह रोड पर रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक यातायात बंद करने का आदेश दिया है। सुनहरी बाग मस्जिद राउंड अबाउट और साउथ फाउंटेन सर्कल के बीच ट्रैफिक पूरी तरह रोका जाएगा। वाहनों को ऑप्शनल रूट से डायवर्ट किया जाएगा। सड़क किनारे पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी और गलत पार्किंग वाले वाहन माता सुंदरी मार्ग टो किए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस ने रात के समय सेंट्रल विस्टा इलाके में भीड़भाड़ की आशंका जताई है और लोगों को यात्रा पहले से प्लान करने की सलाह दी है।


https://ift.tt/bDvTCdB

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *