बागपत के शहर कोतवाली क्षेत्र के निरोजपुर रोड स्थित एक मकान में सोमवार को सिलेंडर में आग लगने से हड़कंप मच गया। हादसे में अमन नामक युवक घायल हो गया। जबकि मकान में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। रेगुलेटर लगाते समय भड़की आग घायल अमन के अनुसार वह शहर से नया सिलेंडर खरीदकर लाया था। जैसे ही वह सिलेंडर में रेगुलेटर लगा रहा था। अचानक आग भड़क उठी। कुछ ही पल में लपटें पूरे कमरे में फैल गईं और घर के अंदर रखा सामान जलने लगा। आग लगने के समय अमन की पत्नी और बच्चे भी मकान में मौजूद थे। लेकिन वे समय रहते बाहर निकल आए। जिससे बड़ा हादसा टल गया। अमन आग की चपेट में आकर झुलस गया। जिसे स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने प्रयास करके आग पर काबू पाया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की।
https://ift.tt/AsD5J7e
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply